Weird Jobs: इस रेस्टोरेंट में बंदर परोसते हैं खाना, लोग भी जाते हैं बड़े शौक से; देखें तस्वीरें
Monkey Waiter: जापान में एक ऐसा रेस्टोरेंट है. जहां बंदर, गेस्ट को खाना सर्व करते हैं. इन बंदरों को रेस्टोरेंट के मालिक बदले में वेतन भी देते हैं. वेतन में उन्हें क्या मिलता है आइए जानते हैं?
ये हैं मेहनती बंदर
जापान को मेहनती देश के रूप में जाना जाता है, लेकिन वहां के इंसान ही नहीं जानवर भी बहुत मेहनत करते हैं. ऐसे ही आज हम आपको इन मेहनती बंदरों के बारे में बता रहे हैं, जो रेस्टोरेंट में वेटर का काम करते हैं. बदले में उन्हें सैलरी भी दी जाती है.
बंदरो को देखने दूर दूर से आते हैं लोग
जापान का कायाबुकिया रेस्टोरेंट बहुत फेमस (World Famous Restaurant) है. इस रेस्टोरेंट को अजब गजब (Weird Restaurant) लिस्ट में शामिल किया गया है. यहां दो बंदरों को वेटर के रूप में जॉब दी गई है. ये बंदर रेस्टोरेंट में वेटर (Monkey Waiter) का काम करते हैं. कई लोग तो दूर दूर से इन बंदरों को देखने आते हैं. कई लोगों को कहना होता है कि वे इनका सर्व किया हुआ खाना खाने के लिए आते हैं.
जापान का कायाबुकिया रेस्टोरेंट
जापान के टोक्यो में स्थित कायाबुकिया रेस्टोरेंट के मालिक ने यह बात साबित करके दिखा दी है कि बंदर कितने समझदार होते हैं. जापान में जानवरों से काम करवाने पर या उनका शोषण करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाती है. वहां ऐसे लोगों को कड़ी सजा (Weird Rules) देने का प्रावधान है.
सरकार का ये कैसा नियम?
ऐसे में रेस्टोरेंट के मालिक सरकार से परमिशन लेते हैं और फिर बंदरों को अपने यहां नौकरी पर रखते हैं. इसमें भी कुछ नियम है. जैसे हफ्ते में सिर्फ 2 दिन ही बंदरों से काम करवाया जा सकता है.
बंदर करते हैं वेलकम
इस रेस्टोरेंट की खास बात यह है कि यहां गेस्ट का वेलकम भी दो बंदर करते हैं. बंदर ही मेहमान को मेन्यू कार्ड लाकर देते हैं और उनसे ऑर्डर भी वही लेते हैं. खाना सर्व करने का काम भी बंदर ही करते हैं. इस रेस्टोरेंट की सबसे खास बात यह है कि ये बंदर ऑफिस स्टाफ की तरह ही यूनिफॉर्म पहनते हैं. ये काम करने के बदले उन्हें सैलरी भी दी जाती है (Monkey Salary). बंदरों को सैलरी के तौर पर उनके पसंद का केला दिया जाता है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi अब किसी और की जरूरत नहीं