Britain: लेस्बियन बेटी से तंग आ गई मां, जबर्दस्ती लगा दिया स्पर्म का इंजेक्शन
ब्रिटेन (Britain) में एसमदर्ड नाम का एक रियलिटी टीवी शो इस वक्त काफी सुर्खियां बटोर रहा है. इसका कारण शो में नजर आ रही मां-बेटी की वो जोड़ी है जो एक दूसरे के काफी करीब हैं. बताया जा रहा है कि मां ने अपनी लेस्बियन बेटी को स्पर्म का इंजेक्शन तक लगा दिया था, जिससे बेटी की हालत काफी अजीबोगरीब हो गई थी.
लेस्बियन कपल बना सुर्खियों का कारण
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये शो का तीसरा सीजन है, जो अपने कंटेंट के चलते काफी विवादों से घिरा हुआ है. वहीं दूसरी तरफ समाज का एक हिस्सा ऐसा भी है जो इसे बेहद पसंद कर रहा है. एक लेस्बियन कपल और उनकी मां इस शो में सबसे ज्यादा आर्कषण का केंद्र बने हुए हैं. (फोटो साभार: टीएलसी)
बच्चा पैदा करने के लिए लगाया स्पर्म इंजेक्शन
लॉरेन की मदर चाहती हैं कि वे मां बन जाएं लेकिन लॉरेन इसके लिए तैयार नहीं थीं. जब लॉरेन की मां को एहसास हुआ कि उनकी बेटी बच्चे पैदा करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रही हैं तो उन्होंने लॉरेन को स्पर्म इंजेक्शन लगा दिया. (फोटो साभार: टीएलसी)
इंजेक्शन के बाद ऐसी हो गई हालत
शो के प्रोमो में भी लॉरेन ने बताया कि उन्हें अपनी मां के चलते बेहद अजीबोगरीब स्थिति का सामना करना पड़ा है. स्पर्म इंजेक्शन से उनकी पार्टनर उन्हें छोड़ सकती थी. हालांकि इस स्थिति से वो किसी तरह निकल गईं और उनकी तबीयत पर भी कुछ खास असर नहीं पड़ा. (फोटो साभार: टीएलसी)
क्यों आया स्पर्म इंजेक्शन का ख्याल
लॉरेन ने बताया कि मेरी मां मेरे बच्चों को देखना चाहती हैं, और उनके साथ खेलना चाहती हैं. हम हमेशा इस बारे में बात करते रहते हैं. शायद यही कारण है कि उनके दिमाग में स्पर्म इंजेक्शन का ख्याल आया था. (फोटो साभार: टीएलसी)
मैंने दो महिलाओं से शादी की है
इस मामले में लॉरा कह चुकी हैं कि लॉरेन और उनकी मां के बीच करीबियों को देखने के बाद ऐसा लगता है कि उन्होंने दो महिलाओं से शादी कर ली है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मैं एक पोलिगेमिस्ट रिश्ते में हूं. मुझे कई बार लगता है कि मैंने लॉरेन और उसकी मां से शादी रचा ली है. (फोटो साभार: टीएलसी)