New Zealand: खेल-खेल में अपनी बेटी के ऊपर गिरे पिता, चली गई 3 साल की मासूम की जान
न्यूजीलैंड (New Zealand) में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक पिता के अपनी ही बेटी के ऊपर गिरने के बाद बच्ची की मौत हो गई. 3 साल की अंबरली पेनिंगटन-फोले (Amberlie Pennington-Foley) अपने घर के पास ही एक ग्राउंड में अपने पिता रॉबर्ट फोले (Robert Foley) के साथ खेल रही थी, जब यह हादसा हुआ.
सुपरनोवा रिंग से खेल रहे थे पिता-बेटी
मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, 3 साल की अंबरली पेनिंगटन-फोले (Amberlie Pennington-Foley) ग्राउंड में अपने पिता के साथ एक उपकरण के जरिए खेल रही थी, जिसे सुपरनोवा रिंग कहा जाता है. (फोटो सोर्स- मिरर)
बेटी के ऊपर गिर गए पिता
सुपरनोवा रिंग (Supernova Ring) से खेलते हुए बच्ची के पिता रॉबर्ट फोले (Robert Foley) का बैलेंस बिगड़ गया और वह गलती से अपनी ही बेटी के ऊपर गिर गए, जिससे उसकी मौत हो गई. (फोटो सोर्स- मिरर)
बच्ची को लगी गंभीर चोट
रिपोर्ट के अनुसार, बच्ची के ऊपर पिता के गिरने के बाद उसे सिर और गर्दन में गंभीर चोटें आई थीं. इसके अलावा उसके मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी में भी चोट लगी थी. (फोटो सोर्स- मिरर)
पीला पड़ गया था बच्ची का रंग
चोट लगने के बाद बच्ची को पास के ही एक क्लिनिक में ले जाया गया, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद बच्ची को बचाया नहीं जा सका. रिपोर्ट के अनुसार, घटना के बाद बच्ची का रंग पीला पड़ गया था और अस्पताल ले जाने के दौरान ही वह बेहोश हो गई थी. (फोटो सोर्स- मिरर)
क्या होता है सुपरनोवा गेम
सुपरनोवा प्ले उपकरण (Supernova Play Equipment) एक बड़ा पहिया होता है, जिसे जमीन के ठीक ऊपर खेला जाता है. इसको हाथों का उपयोग करके या दौड़कर घुमाया जाता है. (फोटो सोर्स- मिरर)