PICS : ढहने के कगार पर दुनिया की सबसे ऊंची मिट्टी की इमारत

सेइयुन पैलेस (Seiyun Palace) की बात करें तो ये दुनिया उन सबसे बड़ी इमारतों में से एक है जिसका निर्माण मिट्टी से बनीं इंटों से हुआ था.

1/4

उपेक्षा से खतरा

वो शहर जो धूप में सुखाए गई मिट्टी की ईंटों से बनी इमारतों के लिए मशहूर है, उसके 7 गगनचुंबी स्मारक अभी भी मौजूद हैं और दशकों से जारी देश के गृहयुद्ध के बावजूद वो जैसे तैसे सलामत बचे हुए हैं.

 

(Photograph:AFP)

2/4

चौड़ी होती दरारें

सेइयुन पैलेस (Seiyun Palace) की यह तस्वीर एक चौड़ी दरार को दिखाती है, जो इससे हो सकने वाली क्षति को बखूबी बयान करती है.

 

(Photograph:AFP)

3/4

टकराव का गवाह

ईरान (Iran) समर्थित हूथी विद्रोहियों (Huthi rebels) और सऊदी अरब (Saudi Arab) के सहयोगियों द्वारा समर्थित सरकारी सुरक्षा बलों के बीच यमन में जारी लड़ाई ने इस शहर के रेनोवेशन का काम रोक दिया है.

 

(Photograph:AFP)

4/4

इस खूबसूरत शहर का वर्णन करते हुए, संयुक्त राष्ट्र संघ (United nations) ने इसे 'ऊर्ध्वाधर निर्माण के सिद्धांत पर बने शहरी नियोजन के सबसे पुराने और बेहतरीन शहरों में से एक कहा था.'

 

(Photograph:AFP)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link