ये मॉडल 1 Adult फोटो से कमाती है लाखों, लेकिन कोई मर्द नहीं बनाना चाहता रिश्‍ता

कुछ लोग कहते हैं कि पैसे से सबकुछ खरीदा जा सकता है. लेकिन अपनी बोल्ड तस्वीरों को हजारों-लाखों रुपये में ऑनलाइन बेचकर भी एक फेमस मॉडल खुश नहीं है. उनका कहना है कि मर्द उनके जॉब के बारे में जानकर उनसे दूरी बना लते हैं. इसलिए वे अकेली हो गई हैं और उन्हें सच्चा प्यार नहीं मिल पा रहा है.

1/6

फेमस मॉडल अमांडा सोमर

27 साल की अमांडा सोमर (Amanda Sommer) ने बताया कि मैं अपनी बोल्ड पिक्चर्स (Bold Pictures) ऑनलाइन सेल करके हजारों-लाखों रुपये कमाती हूं. आपको ये काफी दिलचस्प और आसान लग रहा होगा. लेकिन ये नौकरी ही मेरी मुसीबत का कारण बनी हुई है. 

2/6

अकेलेपन का शिकार हुई मॉडल

मॉडल का कहना है कि इस नौकरी की वजह से उसे बेशुमार पैसा तो मिल रहा है, लेकिन वो अकेलेपन का शिकार हो गई है. कोई भी मर्द जो उसके करीब आता है वो मॉडल का काम जान उसे छोड़कर चला जाता है. अब वो इससे परेशान हो गई है.

3/6

पहले करती थी एयर होस्टेस की नौकरी

अमांडा सोमर का कहना है कि पहले वो RyanAir में एयरहोस्टेस की नौकरी किया करती थीं. लेकिन वो अपनी नौकरी से काफी बोर हो चुकी थीं, इसलिए पिछले साल उन्होंने वो काम छोड़ दिया, और फुल टाइम OnlyFans Model का काम शुरू कर दिया. 

4/6

एक महीने में होती है इतनी कमाई

मॉडल के अनुसार, वे इस अडल्ट साइट (Adult Site) पर सिर्फ अपनी बोल्ड तस्वीरें डालकर £15,000 यानी करीब 13 लाख 18 हजार रुपये एक महीने में कमा लेती हैं.

5/6

अमांडा को प्यार की तलाश

हालांकि इतना पैसा कमाने के बाद भी अमांडा की जिंदगी में खुशी नहीं है. वे प्यार की तलाश में हैं, जो उन्हें नहीं मिल रहा. इतना ही नहीं उनका ये भी कहना है कि मर्दों को जब उनके पेशे के बारे में पता चलता है तो वे उन्हें छोड़ देते हैं.

6/6

मॉडल ने बताया कैसा चाहिए पार्टनर

अमांडा को एक ओपन माइंडेड साथी की जरूरत है, जो लंबे समय तक उनके साथ रहे. द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, अमांडा का कहना है कि उन्होंने एक साल में काफी पैसा कमा लिया है, लेकिन अब उन्हें एक ऐसे शख्स की तलाश है जो उन्हें प्यार कर सके.

(नोट: सभी तस्वीरें Amanda Sommer के इंस्टग्राम से ली गई हैं.)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link