208 करोड़ रुपये में बिक रही Osama bin Laden के सौतेले भाई की हवेली, 1931 में हुआ था निर्माण

9/11 आतंकवादी हमलों के मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन के सौतेले भाई इब्राहिम बिन लादेन (Osama bin Laden`s half-brother Ibrahim bin Laden) ने 20 साल से खाली पड़ी अपनी हवेली को बेचने का फैसला किया है, जिसकी कीमत 2.8 करोड़ डॉलर यानी करीब 208 करोड़ रुपये है.

1/6

90 साल पुरानी है हवेली

अमेरिका के लॉस एंजेलिस (Los Angeles) में 634 स्टोन कैनयोन रोड पर स्थित यह हवेली करीब 90 साल पुरानी है, जिसका निर्माण साल 1931 में हुआ था. यह हवेली 2 एकड़ जमीन पर बनी है. 7100 वर्ग फुट में फैली हवेली में 7 बेडरूम और 5 बाथरूम हैं. (फोटो सोर्स- डेलीमेल)

2/6

12 करोड़ रुपये में खरीदी थी हवेली

डेलीमेल की रिपोर्ट के अनुसार, ओसामा बिन लादेन के सौतेले भाई इब्राहिम बिन लादेन (Ibrahim bin Laden) ने साल 1983 में इस घर को 16.53 लाख डॉलर यानी करीब 12.29 करोड़ रुपये में खरीदा था. (फोटो सोर्स- डेलीमेल)

3/6

20 साल से खाली पड़ी है हवेली

साल 2001 में 9 सितंबर को वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए हमले के वक्त इब्राहिम बिन लादेन (Ibrahim bin Laden) विदेश में छुट्टियां मना रहा था और बदनामी के कारण कभी अमेरिका नहीं लौटा. तब से कोई भी इस हवेली में नहीं रहा है और यह खाली पड़ी है. (फोटो सोर्स- डेलीमेल)

4/6

पड़ोस में हैं ये 2 बड़ी हवेलियां

इब्राहिम बिन लादेन (Ibrahim bin Laden) की हवेली के पड़ोसियों में लॉस एंजिल्स काउंटी के दो सबसे बड़े और भव्य घर शामिल हैं. इजरायल में जन्मे एंटरप्रेन्योर बेनी अलागेम ( Beny Alagem) के स्वामित्व वाली 36 हजार वर्ग फुट की ट्यूडर शैली की हवेली और मोबाइल होम टाइकून जेफरी कपलान (Jeffrey Kaplan) के स्वामित्व वाली 43,000 वर्ग फुट का फ्रेंच-इंस्पायर्स बीहमोथ हवेली शामिल हैं. (फोटो सोर्स- डेलीमेल)

5/6

काफी खराब हालत में हवेली

हवेली के आसपास काफी हरियाली हुआ करती थी, जो अब ऊंचे-ऊंचे जंगलों में बदल गई है. जबकि यहां लगे फाउंटेन भी टूट-फूट गए हैं. हालांकि हवेली में बने स्विमिंग पूल पर स्पा अभी भी ठीक-ठाक स्थिति में हैं. (फोटो सोर्स- डेलीमेल)

6/6

पत्नी के साथ रहता था इब्राहिम

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link