कोरोना वायरस: पाबंदियों के खिलाफ जर्मनी में `हिंसक` प्रदर्शन, देखें कितने बुरे हुए हालात

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर पूरी दुनिया में जारी है, तमाम देश इससे बचने के लिए तरह-तरह के नियम कायदे बना रहे हैं.

1/4

बर्लिन के आसपास जुलूस निकालते प्रदर्शनकारी

बर्लिन के आसपास जुलूस निकालते प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने आधे रास्ते में ही रुकने का आदेश दिया. लेकिन कुछ प्रदर्शनकारी राजधानी के भव्य ब्रैंडनबर्ग गेट के पास एक रैली निकालने में सफल रहे.

2/4

राइशटैग (जर्मन संसद) की सीढ़ियों पर चढ़ गए प्रदर्शनकारी

पुलिस ने कहा कि बहुत से लोग संसद के सामने लगे अवरोधक को तोड़कर राइशटैग (जर्मन संसद) की सीढ़ियों पर चढ़ गए लेकिन पुलिस के एक्टिव होने के कारण भवन के भीतर घुसने में नाकाम रहे.

3/4

प्रदर्शनकारियों ने फोर्स पर पत्थर और बोतलें फेंकी

पुलिस ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने फोर्स पर पत्थर और बोतलें फेंकी लेकिन इसके बाद उन्हें बलपूर्वक हटाया गया. इस घटना से पहले दिन भर चले प्रदर्शन में हजारों लोगों ने मास्क पहनने और कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार द्वारा लगाए गए अन्य प्रतिबंधों का विरोध किया

4/4

गृहमंत्री होर्स्ट सीहोफर ने घटना की निंदा की

गृहमंत्री होर्स्ट सीहोफर (Home Minister Horst Seehofer) ने घटना की निंदा की और कहा कि राइशटैग संसद है और यह देश के उदारवादी लोकतंत्र का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि दंगाइयों द्वारा इस स्थान का गलत कार्यों के लिए इस्तेमाल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link