रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सफाई कर्मचारी के साथ थे संबंध, आज है करोड़ों की मालकिन!

व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की तथाकथित महिला दोस्त का नाम स्वेतलाना क्रिवोनोगिख है जो सेंट पीटर्सबर्ग के बेहद पॉश इलाके में रहती हैं. जहां पुतिन के करीबी लोग रहते हैं.

1/6

बड़ा आरोप

हालांकि इस पूरी कहानी पर अभी तक खुद राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने कोई सफाई नहीं दी है. लेकिन रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फ्लाइट्स डेटा से पता चलता है कि स्वेतलाना उन फ्लाइट्स में अक्सर मौजूद होती थीं जिनमें पुतिन भी सवार होते थे.

2/6

ऐसे विवादों में पहले भी घिर चुके हैं पुतिन

रिपोर्ट्स के मुताबिक पुतिन ने महिला की रजामंदी से रिश्ता आगे बढ़ाया था. और आज भी उस महिला और उनकी बेटी का पूरा ध्यान रखते हैं.

3/6

मीडिया का दावा

Proekt मीडिया का कहना है कि शुरुआत में स्वेतलाना ने बात की, लेकिन फिर मैसेज का जवाब नहीं दिया. रिपोर्टर्स ने जब एलिजावेटा से संपर्क करने की कोशिश की तो उन्होंने तुरंत सोशल मीडिया से अपनी तस्वीरें हटा दीं. 

4/6

निजी जिंदगी में ताकाझांकी

इस रिपोर्ट को 'द मॉस्को टाइम्स' ने भी प्रकाशित किया है. गौरतलब है कि पुतिन की निजी जिंदगी को लेकर पहले भी कई दावे किए गए हैं. इससे पहले भी पुतिन की कई गर्ल फ्रेंड्स होने के दावे किए गए हैं.

5/6

2003 में बेटी का जन्म !

रूस में उन्मुक्त यौन संबंधों को लेकर कोई खास एतराज जाहिर नहीं किया जाता है. Proekt मीडिया और द मॉस्को टाइम्स की रिपोर्ट के आधार पर इस रिलेशन से हुई बेटी का नाम एलिजावेटा है, जिनका जन्म 2003 में हुआ था.  

 

6/6

एक और चर्चित मामला

दुनिया के कुछ देशों में सहमति से बनाए गए संबंध आपराधिक दायरे में नहीं आते. 2018 में फीफा वर्ल्ड कप के 21वें सीजन के दौरान रूस की एक महिला सांसद तमारा प्लेटेनयोवा ने कहा था कि स्थानीय लोगों को विदेशियों के साथ सेक्स से बचना चाहिए. इस विवाद में भी पुतिन का नाम आया था. तब पुतिन ने रूस की महिलाओं को वर्ल्ड कप टूरिस्ट्स के साथ सोने से परहेज करने की बातों को खारिज किया था.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link