अमीर महिला ने 1 करोड़ से भी ज्यादा की सैलरी पर रखा 15 साल छोटा बॉयफ्रेंड, कराती है ऐसे-ऐसे काम
नई दिल्ली: विदेशों में प्यार-मोहब्बत के रिश्ते भी अब पैसों के लिए निभाए जा रहे हैं. एक 44 वर्षीय महिला ने तो सैलरी पर बॉयफ्रेंड ही रख लिया. बॉयफ्रेंड उम्र में महिला से काफी छोटा है. महिला उसे फिक्स सैलरी देती है और इसके बदले में जो चाहती है वो करवाती है.
15 साल छोटा बॉयफ्रेंड
जूली नाम की महिला 44 साल की है और उसने 29 साल का बॉयफ्रेंड बनाया है. जूली ने खुद सोशल मीडिया पर इस रिश्ते के बाबत जानकारी शेयर की है. जूली ने बताया है कि वो अपने 15 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड को फिक्स सैलरी देती है, ताकि वो उससे कुछ भी करा सके.
फोटो साभार: @julie.withthebooty
रिश्ते की बुनियाद क्या?
गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड के रिश्ते एक दूसरे की पसंद पर आधारित होते हैं लेकिन इस रिश्ते की बुनियाद दोनों के प्रति प्यार-मोहब्बत नहीं बल्कि सिर्फ जरूरत है. यानी कि जूली का बॉयफ्रेंड तनख्वाह के लिए ही उसके साथ रहता है और जो वह कहती है वो सब करने को मजबूर होता है.
फोटो साभार: @julie.withthebooty
कितनी देती है सैलरी?
महिला ने अपने इस रिश्ते के बारे में @julie.withthebooty नाम से TikTok अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए जानकारी दी कि वो अपने बॉयफ्रेंड को हर वो चीज लाकर देती है, जो उसे चाहिए. वो एक महीने में उसपर सैलरी के तौर पर 15 लाख रुपये तक खर्च करती है यानी कि सालाना वह बॉयफ्रेंड पर 1 करोड़ 80 लाख रुपये खर्च करती है.
फोटो साभार: @julie.withthebooty
बदले में क्या-क्या करना पड़ता है लड़के को?
जूली ने जैसे ही ये वीडियो अपलोड किया तमाम यूजर्स उससे तमाम तरह के सवाल पूछने लगे. एक यूजर्स ने सवाल किया कि सैलरी के बदले उस लड़के को क्या-क्या करना पड़ता है. जूली ने कहा, 'मुझे जो कुछ भी चाहिए वो सब करना पड़ता है.'
फोटो साभार: @julie.withthebooty
यह भी पढ़ें: बेटी पोर्न स्टार बन कमा रही थी पैसे, फैमिली को नहीं थी खबर; ऐसे खुला राज
नहीं किया ये काम तो कट गई तनख्वाह
The Sun की रिपोर्ट के मुताबिक जूली अपने बॉयफ्रेंड से खाना बनाने से लेकर पूल की सफाई तक, घर के सारे काम कराती है लेकिन इस बार उसका बॉयफ्रेंड पूल साफ करना भूल गया तो उसने तनख्वाह काट दी.
फोटो साभार: @julie.withthebooty