ये हैं पुतिन की Secret Daughters, रूसी राष्ट्रपति ने दुनिया से छिपा रखी है अपनी फैमिली; देखें Photos

लंबे समय से जारी तनाव के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने गुरुवार को एक लाइव टीवी कार्यक्रम में यूक्रेन में `स्पेशल मिलिटरी ऑपरेशन` का ऐलान कर दिया. इसके बाद रूस ने भारतीय समय के मुताबिक सुबह 8.30 बजे यूक्रेन पर हमला कर जंग का आगाज कर दिया. व्लादिमीर पुतिन का जन्म 1952 में सेंट पीटर्सबर्ग में हुआ था. पुतिन साल 1975 में रूसी सीक्रेट एजेंसी केजीबी में शामिल हुए और फिर राष्ट्रपति बनने का सफर तय किया. कभी सीक्रेट एजेंट रहे पुतिन की पर्सनल लाइफ भी काफी सीक्रेट है और अपनी फैमिली (Vladimir Putin Secret Family and Daughters) को दुनिया से छिपाकर रखते हैं.

1/10

काफी सीक्रेट है पुतिन की फैमिली

द सन की रिपोर्ट के अनुसार, व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) सार्वजनिक तौर पर न अपने परिवार के बारे में चर्चा करते हैं और न बेटियों का जिक्र करते हैं. हालांकि कहा जाता है कि उनकी दो बेटियां हैं, जिनका नाम मारिया और कटरीना है. (फोटो सोर्स- द सन)

2/10

मेडिकल रिसर्चर हैं बेटी मारिया

व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की बेटी मारिया एक मेडिकल रिसर्चर हैं और मॉस्को में डच पति जॉरिट फासेन के साथ रहती हैं. उनका एक बच्चा भी है. (फोटो सोर्स- द सन)

3/10

दूसरी बेटी कटरीना ऐक्रोबैट डांसर हैं

कटरीना (Katerina Tikhonova) एक ऐक्रोबैट डांसर हैं और मॉस्को स्टेट यूनिवर्सिटी में बड़े पद पर हैं. वह एक 1.7 अरब डॉलर के स्टार्टअप को चला रही हैं. उन्होंने 2017 में रूस के अरबपति किली शैमलॉव से शादी की थी, लेकिन दोनों का इस साल तलाक हो गया. (फोटो सोर्स- द सन)

4/10

पुतिन के सफाई कर्मचारी से थे संबंध

साल 2020 में खुलासा हुआ था कि व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के संबंध एक महिला सफाई कर्मचारी से थे, जो अब करोड़ों की मालकिन है. स्वेतलाना क्रिवोनोगिख (Svetlana Krivonogikh) नाम की महिला के साथ पुतिन के रिश्ते 90 के दशक में शुरू हुए थे और साल 2003 के आसपास दोनों अलग हो गए थे. (फोटो सोर्स- द सन)

5/10

स्वेतलाना और पुतिन की बेटी

स्वेतलाना क्रिवोनोगिख (Svetlana Krivonogikh) और व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की एक 18 साल की बेटी भी है, जिसका खुलासा पिछले साल ही हुआ था. येलिजावेटा व्लादिमीरोवना उर्फ लुईजा (Luiza) के जन्म के बाद पुतिन और स्वेतलाना अलग हो गए थे. (फोटो सोर्स- द सन)

6/10

क्लीनर से करोड़पति बनीं स्वेतलाना

रिपोर्ट के अनुसार, 45 साल की स्वेतलाना क्रिवोनोगिख (Svetlana Krivonogikh) जब 90 के दशक में व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से मिली थीं तो एक क्लीनर थीं, लेकिन आज के समय में वो एक बेहद अमीर महिला हैं और करोड़ों की मालकिन हैं. (फोटो सोर्स- द सन)

7/10

बेटी लुईजा पर जमकर बहाते हैं पैसा

व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) 18 साल की लुईजा (Luiza) पर जमकर पैसा बहाते हैं. लुईजा को सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल का दिखावा करते देखा गया है. रिपोर्ट में कहा जाता है कि सारे पैसे पुतिन खर्च करते हैं. (फोटो सोर्स- द सन)

8/10

37 साल की जिम्नास्ट एलिना को कर रहे हैं डेट

रिपोर्ट के अनुसार, व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) का रिश्ता 37 साल की पूर्व जिम्नास्ट एलिना काबायेवा (Alina Kabaeva) से भी हैं और वह उन्हें डेट कर रहे हैं. अलीना एक जिम्नास्‍ट रही हैं और उन्‍होंने ओलंपिक में दो बार गोल्‍ड मेडल, 14 विश्‍व चैंपियनशिप और 25 यूरोपीय चैंपियनशिप जीते हैं. खेल से रिटायर होने के बाद वह राजनीति में शामिल हो गईं और पुतिन की यूनाइटेड रसिया पार्टी से सांसद बनीं. (फोटो सोर्स- द सन)

9/10

पुतिन ने 2013 में पत्नी से लिया था तलाक

व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने साल 1983 में ल्‍यूडमिला शक्‍रेबनेवा (Lyudmila Shkrebneva) से शादी की थी. ल्‍यूडमिला से पुतिन को दो बेटियां हैं, जिनका नाम मारिया कटरीना है. साल 2013 में दोनों के बीच तलाक हो गया था और दोनों अलग हो गए थे. (फोटो सोर्स- द सन)

10/10

व्लादिमीर पुतिन की संपत्ति

द सन की रिपोर्ट के अनुसार, व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की संपत्ति 160 अरब पाउंड यानी करीब 16555 अरब रुपये है. वह कारों, नौकाओं और गुप्त महलों के मालिक हैं. इसके अलावा उनके पास प्राइवेट जेट और घड़ियों का बड़ा कलेक्शन है. (फोटो सोर्स- द सन)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link