-20 डिग्री की ठंड में यूक्रेन के जाम में फंसे रूसी टैंक, ठिठुर रहे रूस के सैनिक; देखें PHOTOS
नई दिल्ली: यूकेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध से एक तस्वीर सामने आई है. इसमें देखा जा सकता है कि टैंकों और बख्तरबंद वाहनों का 40 मील लंबा काफिला यूक्रेन की राजधानी कीव के बाहर फंसा हुआ है. यह काफिला हमला शुरू होने के भी 1 हफ्ते पहले से फंसा हुआ है.
यूक्रेन में गलाने वाली ठंड
इस समय रात में यूक्रेन का तापमान -10 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है और कभी-कभी तो वहां ठंडी हवाओं के चलने के साथ तापमान -20 डिग्री सेल्सियस तक हो जाता है. ऐसे में रूसी सैनिकों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और रूस के सैनिक ट्रक में ही फंसे हुए हैं.
दिक्कतों का सामना कर रहे रूसी सैनिक
द सन की एक रिपोर्ट के मुताबिक बर्फीले हालात रूसी सैनिकों के जीवन को और भी कठिन बना रहे हैं. फिलहाल रूसी सैनिक मैकेनिकल समस्याएं, ईंधन आपूर्ति और यूक्रेन की ओर से झेल रहे विरोध के बीच कीव से लगभग 20 मील की दूरी पर फंसे हुए हैं.
सैटेलाइट तस्वीरों से हुआ खुलासा
बुधवार की सुबह ली गई सैटेलाइट तस्वीरों में कीव के बाहरी इलाके से कुछ मील की दूरी पर एंटोनोव हवाई अड्डे के करीब रूसी सैन्य वाहन के ट्रैफिक जाम में फंसे देखा गया है.
रूसी सैनिकों को लगेंगे 2 और सप्ताह
एंटोनोव के दक्षिण में, इरपिन के घिरे शहर में, एक बुरी तरह क्षतिग्रस्त पुल देखा जा सकता है, जो रूसी सैनिकों के कीव पहुंचने की संभावनाओं को और धीमा कर देता है. पुल के चारों ओर यातायात को लाइन में देखा जा सकता है. इससे ऐसा लगता है कि रूस की सेना कीव पर 2 सप्ताह देर तक पहुंचेगी.
अन्य रास्तों को यूज कर सकते हैं रूसी सैनिक
मैक्सार टेक्नोलॉजीज द्वारा मंगलवार को जारी सैटेलाइट इमेजेस के अनुसार, बड़े सैन्य काफिले की पहली तस्वीर 28 फरवरी को ली गई थी. बीते कल यानी 8 मार्च को ही एक वरिष्ठ अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने कहा कि सैनिकों का काफिला एंटोनोव हवाई अड्डे के पास होस्टोमेल से आगे नहीं बढ़ा था. अधिकारी ने कहा कि रूसी सेना कथित तौर पर अन्य दिशाओं से कीव पहुंचने की कोशिश कर रही है.