Snowfall के बाद दुनियाभर से आईं बेहद खूबसूरत तस्वीरें, देखिए PHOTOS
Snowfall PHOTOS: दुनियाभर में भीषण ठंड का कहर जारी है. यूरोप, एशिया और उत्तरी अमेरिका के कई देशों में भारी बर्फबारी भी हो रही है. एक तरफ जहां भीषण सर्दी कुछ लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है, वहीं दूसरी तरफ बर्फ से ढके शहर पर्यटकों को अपनी तरफ लुभा रहे हैं. बड़ी संख्या में सैलानी बर्फबारी का आनंद लेने वहां पहुंच रहे हैं. देखिए बर्फबारी के बाद दुनियाभर से आईं खूबसूरत PICS...
बर्फबारी के बाद यूक्रेन का नजारा सबसे ज्यादा खूबसूरत
यूरोपीय देश यूक्रेन की राजधानी कीव में बर्फबारी से 1000 साल पुराना महल ढक गया. जिसके बाद यहां का नजारा और भी ज्यादा खूबसूरत हो गया. बर्फ से ढके महल के ऊपर उड़ते हुए पक्षियों की फोटो को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. यहां बर्फबारी के बाद कड़ाके की ठंड हो रही है. (फोटो साभार: PTI)
जापान में बर्फबारी से रास्ते हुए जाम
जापान के तोयामा शहर में भी सर्दी का कहर जारी है. यहां भारी बर्फबारी से रास्ते जाम हो गए हैं. यहां एक महिला बर्फ के बीच बने पतले रास्ते से गुजरती हुई दिखाई दी. हालांकि बर्फबारी बाद यहां का नजारा बहुत अद्भुत दिख रहा है. (फोटो साभार: PTI)
साउथ कोरिया में भीषण ठंड का कहर
पूर्वी एशिया के देश साउथ कोरिया में भी भीषण ठंड का कहर जारी है. साउथ कोरिया की राजधानी सियोल में जमकर बर्फबारी हुई. यहां लोग सियोल में ग्यॉन्गबोक पैलेस के सामने से बर्फ हटाते हुए दिखाई दिए. (फोटो साभार: PTI)
स्पेन की राजधानी में बर्फ से ढके रास्ते
यूरोप के देश स्पेन के मैड्रिड शहर में भी बर्फबारी हुई है. मैड्रिड में रास्ते बर्फ से ढक गए हैं. इससे यहां का नजारा बेहद मनमोहक हो गया. (फोटो साभार: रॉयटर्स)
बर्फ से लिखे इंडिया के साथ फोटो खिंचवाने की लगी होड़
जन्नत कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में बर्फबारी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. यहां सैलानी बर्फ से लिखे हुए इंडिया के साथ फोटो खींचते हुए नजर आए. बर्फ से लिखा इंडिया लोगों को खूब लुभा रहा है. पर्यटक इसके साथ फोटो जरूर खिंचवाते हैं. (फोटो साभार: ANI)