`Advanced Space Weapons से एलियंस अखरोट की तरह तोड़ देंगे पृथ्वी`, UFO एक्सपर्ट ने किया आगाह

पृथ्वी पर दूसरे ग्रहों के जीवों यानी एलियंस को देखे जाने के तमाम दावों के बीच यूएफओ एक्सपर्ट निक पोप ने एक चौंका देने वाली बात कही है, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

1/5

मानव जाति से भी पुरानी सभ्यताएं

space invaders ufo expert nick pope warns about Alien invaders space weaponsspace invaders ufo expert nick pope warns about Alien invaders space weapons

हालांकि यूके सरकार (UK Govt) की यूएफओ (UFO) को लेकर फिलहाल जांच की कोई योजना नहीं है. यूएफओ एक्सपर्ट निक पोप (Nick Pope) का कहना है कि ब्रह्मांड करीब 14 अरब वर्ष पुराना है और इसमें मानव जाति के अलावा कई ऐसी सभ्यताएं हो सकती हैं, जो हमसे भी पुरानी हैं. जिस तरह हम तकनीक के मामले में आगे बढ़े हैं, सोचिए वो हमसे कितने आगे निकल गए होंगे.

Photo: Getty Images

2/5

US spooks की रिपोर्ट

space invaders ufo expert nick pope warns about Alien invaders space weaponsspace invaders ufo expert nick pope warns about Alien invaders space weapons

निक पोप रक्षा मंत्रालय के लिए यूएफओ (UFO) की जांच कर चुके हैं. वह ब्रिटिश गर्वमेंट के लिए यूएफओ की जांच का काम कर चुके हैं. US spooks ने इस महीने की शुरुआत में  UFO पर एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी, जिसमें दावा किया गया था कि साल 2004 के बाद से अमेरिकी सैन्य पायलटों ने 143 बार हवा में अज्ञात ऑब्जेक्ट्स यूएपी देखे. इससे एलियंस के आक्रमण की आशंका बढ़ जाती है और ये US की सेना के लिए भी खतरा पैदा कर सकता है. 

Photo- Nick Pope

 

3/5

एलियंस के हथियारों की तकनीक

space invaders ufo expert nick pope warns about Alien invaders space weaponsspace invaders ufo expert nick pope warns about Alien invaders space weapons

'द सन' ​की रिपोर्ट के मुताबिक, निक पोप (Nick Pope) ने कहा कि एलियंस के हथियारों की तकनीक हमारी तकनीकों से कहीं ज्यादा उन्नत और अरबों साल आगे हो सकती है और इसलिए जब वो हमारे सामने आएंगे तो हमें सबकुछ जादू जैसा लग सकता है.

Photo: Getty Images

4/5

इंसानों का मुकाबला

यूएफओ एक्सपर्ट (UFO Expert) निक पोप का कहना है कि अगर दूसरे ग्रह के जीव हम पर हमला करते हैं, तो इंसानों का उनसे मुकाबला करना नामुमकिन सा होगा.

Photo: Getty Images

5/5

ग्रह को अखरोट की तरह तोड़ देंगे एलियंस

यूएफओ (UFO) एक्सपर्ट निक पोप (Nick Pope) ने दावा किया है कि अगर दूसरे ग्रहों से आने वाले एलियंस कभी पृथ्वी पर कब्जा करने पहुंचे तो इंसानों के पास उनसे बचने का कोई मौका नहीं होगा. यूएफओ एक्सपर्ट के मुताबिक, एलियंस ग्रह को किसी अखरोट की तरह तोड़ देंगे.

Photo: Getty Images

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link