Sri Lanka Crisis: `सोने की लंका` के लोगों की ऐसी आपबीती, तस्वीरें देख हो जाएंगे भावुक

People Of Sri Lanka Suffering: श्रीलंका में छाए आर्थिक संकट के बादल आम लोगों पर जमकर बरस पड़े हैं. लोगों के लिए अनाज से लेकर दूध और दवाइयों तक का अकाल पड़ गया है. आम आदमी के लिए श्रीलंका में हर नया दिन नई चुनौतियां लेकर आ रहा है और इन परिस्थितियों में कोई भी कुछ नहीं कर पा रहा है. श्रीलंका के लोगों पर क्या बीत रही है आप इन तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं...

ज़ी न्यूज़ डेस्क Wed, 11 May 2022-4:47 pm,
1/6

फ्यूल का इंतजार तकते ड्राइवर्स: पेट्रोल-डीजल के अभाव ने श्रीलंका की अर्थव्यवस्था को काफी गहरी चोट पहुंचाई है. इस साल श्रीलंका में पेट्रोल की कीमत 90% बढ़ी और डीजल की कीमत में तो 138% बढ़ोतरी हुई. इस समय जहां भी ड्राइवर्स को फ्यूल मिलने का पता चलता है वहां पर उन्हें अपने वाहन खींचकर ले जाने पड़ते हैं. 

2/6

महंगाई की मार: श्रीलंका में महंगाई का लेवल अब तक के सबसे भयंकर स्तरों में शामिल है. सरकार के जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में महंगाई की दर 17% के पार पहुंच चुकी है. एक डॉलर की कीमत 360 श्रीलंकाई रुपये है. ऐसे में सिलेंडर के लिए सड़कों पर लंबी लाइनें देखने को मिल रही हैं. आम जनता बुनियादी जरूरतों के लिए प्रदर्शन कर रही है.

3/6

श्रीलंकाई लोगों से की जा रही अपील: श्रीलंका तेल, गैस, दवाइयां, आटे-चावल जैसी बुनियादी चीजों के लिए दूसरे देशों पर निर्भर है. ऐसे माहौल को देखते हुए श्रीलंकाई अपनी लीडरशिप से काफी खफा होकर प्रोटेस्ट कर रहे हैं. श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने प्रदर्शनकारियों से हिंसा रोकने की अपील करते हुए कहा कि इस संकट को दूर करने के लिए कोशिशें की जा रही हैं.

 

4/6

हालात होते जा रहे हैं बेकाबू: बीतते वक्त के साथ श्रीलंका के हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. कर्फ्यू के बाद भी गुस्साए लोगों ने पुलिस अधिकारियों से मारपीट की और वाहनों में भी आग लगा दी. कोलंबो के सर्वोच्च पद के अधिकारी भी इस हिंसक प्रदर्शन में घायल हो गए. भीड़ का ध्यान भटकाने के लिए कुछ अधिकारियों को हवाई फायरिंग करनी पड़ी. 

5/6

गोली मारने का दिया आदेश: श्रीलंका के प्रधानमंत्री के इस्तीफा देने के बाद भी लोगों ने हिंसक प्रदर्शन नहीं रोका. इसे रोकने के लिए रक्षा मंत्रालय ने प्रदर्शनकारियों को देखते ही गोली मारने का आदेश दिया है. लोगों ने आक्रोश में आकर पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के घर में भी आग लगा दी जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई.

6/6

जूझ रहा श्रीलंका: श्रीलंका में हुए सीरियल ब्लास्ट के बाद से इसका टूरिज्म ठप्प होने लगा. ये श्रीलंका के आर्थिक संकट का सबसे बड़ा कारण है. अब श्रीलंका की हालत इतनी खस्ता है कि विदेशी कर्जा लौटाना तो दूर की बात है, ये तो अपने ही देश के लोगों का पेट तक नहीं भर पा रहा है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link