अपने ही स्टाइलिश कपड़ों को बेच देती है ये महिला, महीने में कमाती है 4 लाख से ज्यादा की रकम

1/5

यूज्ड अंडरगारमेंट से कमाई

लंदन: कोई ड्रेस आपको पसंद आ जाए, लेकिन वो किसी और के पास हो तो? तो आप मन मसोस कर रह जाते हैं. लेकिन ब्रिटेन की एक महिला खुद स्टाइलिश कपड़े पहनती है. अगर वो किसी तो पसंद आ जाते हैं, तो उसे वो बेच देता है. बदले में महिला मोटी कमाई करती है. 

2/5

पुराने कपड़े बेचकर कमाई

जी हां, ब्रिटिश महिला Tatiana Bee अपने पुराने कपड़े बेचकर लाखों लोग लाखों रुपए कमाती है. वो पुराने कपड़े को बेचकर चार लाख रुपए तक महीना कमाती है. वो इस काम को साइड बिजनेस के रूप में करती है. खास बात ये है कि उसकी कमाई का अधिकतर हिस्सा स्टाइलिश अंडरगारमेंट बेचकर आता है.

3/5

22 साल की उम्र में आया आईडिया

तातिआना बी ने बताया कि 22 साल की उम्र में उन्होंने इस काम को शुरू किया था. उस वक्त वह कॉलेज में पढ़ती थी और पैसों की सख्त जरूरत थी. लिहाजा, वह हमेशा नए आइडिया के बारे में सोचती रहती थी. ऐसे में ये आईडिया उसे क्लिक कर गया.

 

4/5

काफी रिसर्च के बाद शुरू किया काम

मेट्रो डॉट को डॉट यूके पर तातिआना ने एक आर्टिकल लिखकर अपना अनुभव शेयर किया है. तातिआना ने बताया कि दोस्तों और सोशल मीडिया के जरिए जानकारी मिली कि लोग यूज किए कपड़े को ऑनलाइन बेचते हैं. इसके बाद उसने इस पर रिसर्च करना शुरू कर दिया.

5/5

चार लाख तक की कमाई

तातिआमा का कहना है कि इस काम को लेकर उसके मन में कई सवाल उठे. उसने बीच में इस काम को शुरू ना करने का फैसला भी किया. लेकिन, पैसों के लिए उसने काम करना शुरू कर दिया. शुरुआत में उसे काफी कठिनाई लग रही थी. लेकिन, धीरे-धीरे आदत हो गई. पहली बार उसने सात हजार रुपए कमाए. इसके बाद उसने पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज एक लाख से चार लाख तक की हर महीने वह कमाई करती है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link