ये हैं साल 2021 की सबसे अजीबोगरीब तस्वीरें, इन्हें नहीं देखा तो क्या देखा
Oddly Pictures of The Year 2021: साल 2021 को खत्म होने में 12 दिन बचे हैं. दुनिया नए साल के शुरू होने का इंतजार कर रही है. कोविड-19 के बीच गुजरे इस साल में कुछ तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने इन्हें `Oddly Pictures of the year` बताया. आप भी देखिए साल की सबसे फेमस 10 अजीबोगरीब तस्वीरों को.
सड़क पर घूमता दिखा गिबन
ये तस्वीर 24 मई 2021 में क्रीमिया में लिया गया था. जब एक चिड़ियाघर का एक गिबन (Gibbon) सड़क पर टहलता दिखा. वाहनों के बीच घूमते गिबन की तस्वीरें खूब वायरल हुई थी.
गजब की सेल्फी
समांथा बेली ने 15 जनवरी को कैलिफोर्निया के पासाडेना में द रोज बाउल स्टेडियम के बाहर जुरासिक क्वेस्ट ड्राइव-थ्रू एक्सपीरियंस में रैप्टर की तरह कपड़े पहने एक स्टाफ मेंबर के साथ एक सेल्फी ली. इसे लोगों ने खूब पसंद किया.
स्पाइडर-मैन और पोप फ्रांसिस को दोस्ताना
पोप फ्रांसिस 23 जून को वेटिकन सिटी में आम दर्शकों के बाद स्पाइडर-मैन के कपड़ पहने शख्स को बधाई देते दिखे.
हेलीकॉप्टर की सैर करती गाय
27 अगस्त को स्विट्जरलैंड के क्लॉसनपास के पास हाई स्विस अल्पाइन घास के मैदानों में से एक गाय को हेलीकॉप्टर द्वारा के द्वारा ले जाया गया. इस तस्वीर को लोगों ने खूब पसंद किया.
घर-घर जाकर बांटी COVID-19 टेस्टिंग किट
ब्रिटेन के वोकिंग में गोल्ड्सवर्थ और सेंट जॉन्स में वालंटियर के रूप में एक व्यक्ति ने COVID-19 टेस्टिंग किट लोगों को बांटी. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई.
ज्वालामुखी पर कुकिंग
21 मार्च को आइसलैंड में विस्फोट के बाद रिक्जेनेस प्रायद्वीप पर ज्वालामुखी पर एक शख्स हॉट डॉग्स को गर्म करता दिखा.
कुत्ते का चेकअप
इस तस्वीर में नीले रंग के फर के साथ एक कुत्ते को एक एनिमल हॉस्पिटल में एक पिंजरे के अंदर दिखाया गया है, जहां इसे चेकअप के लिए ले जाया गया था. ये तस्वीर रूस के निजनी नोवगोरोड में 16 फरवरी को ली गई थी.
हथकड़ी वाली जोड़ी
33 साल के एलेक्जेंडर कुडले और 28 साल की विक्टोरिया पुस्टोविटोवा 5 मार्च को यूक्रेन के खार्किव में अपने अपार्टमेंट में ब्रेकफास्ट करते दिखे. कभी ब्रेक-अप से तंग आकर इस यूक्रेनी जोड़े ने एक दूसरे के साथ रहने के लिए एक तरीका निकाला. सेंट वेलेंटाइन डे पर उन्होंने तीन महीने तक अपने हाथों को एक साथ हथकड़ी से बांधने का फैसला किया और सोशल मीडिया पर अपने एक्सपीरियंस शेयर किया.
खुले में ऑनलाइन क्लास
कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन में उत्तरी इटली के काल्डेस में 20 मार्च को 10 साल के फिएमेट्टा नाम की एक बच्ची अपने चरवाहे पिता के साथ पहाड़ों में बकरियों के झुंड के बीच ऑनलाइन क्लास करती दिखी. इसे दुनियाभर में काफी पसंद किया गया.
मूंछ हो तो ऐसी
जर्मनी में 23 अक्टूबर को पुलमैन सिटी वेस्टर्न थीम पार्क में मूंछ और दाढ़ी चैंपियनशिप 2021 में ऑस्ट्रिया के नॉर्बर्ट डोप जर्मन ने पार्टिसिपेट किया. मूंछों को चाव देते हुए उनकी तस्वीरें जम के वायरल हुई थीं.