समुद्र के किनारे मरे मिले हजारों जानवर, सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

Death Sea Creatures: यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) में समुद्र (Ocean) के किनारे बीच (Beach) पर एक साथ हजारों जानवरों के शव (Thousands Of Sea Creatures Died) मिलने से हड़कंप मच गया है. बीच पर बड़ी संख्या में जानवरों के शव पड़े हैं. इतनी ज्यादा संख्या में जानवरों के मरने से लोकल लोग चिंतित हैं. उन्हें डर है कि इससे इलाके में कई तरह की बीमारियां (Diseases) फैल सकती हैं.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Wed, 27 Oct 2021-10:31 am,
1/5

समुद्र किनारे पड़े मिले हजारों समुद्री जीव

डेली स्टार में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूनाइटेड किंगडम के एक बीच पर हजारों की संख्या में समुद्री जीवों के शव पड़े हैं. मरने वालों में केकड़े (Crabs), झींगा मछली (Lobsters) और अन्य समुद्री जीव शामिल हैं. जानवरों के ये शव मार्स्के (Marske) से सॉल्टबर्न (Saltburn) के बीच टीसाइड (Teesside) में पड़े हुए हैं.

2/5

किस वजह से मर गए इतने समुद्री जीव

बता दें कि एनवायरनमेंट एजेंसी ने बताया है कि इतनी बड़ी संख्या में समुद्री जीव कैसे मरे इसकी जांच शुरू कर दी गई है. हालांकि ज्यादातर लोगों का मानना है कि ऐसा बढ़ते प्रदूषण की वजह से हुआ है.

3/5

बीच पर तेजी से बढ़ी समुद्री जीवों के शवों की संख्या

मार्स्के (Marske) में रहने वाली शारोन बेल ने बताया कि वो हर दिन बीच पर घूमने आती हैं. पिछले दो हफ्ते में बीच पर समुद्री जीवों के शवों की संख्या तेजी से बढ़ी है.

4/5

चक्रवात के बाद भी नहीं हुए इतने खराब हालात

शारोन बेल ने कहा कि मैं बीते 21 साल से मार्स्के में रह रही हूं. मैंने पहले कभी भी बीच पर ऐसा कुछ नहीं देखा. चक्रवात या तूफान आने के बाद भी ऐसा नहीं हुआ था.

5/5

समुद्री जानवरों के मरने से मचा हड़कंप

बीच पर समुद्री जीवों के शवों को देखकर लोकल लोग भड़क गए और उन्होंने सोशल मीडिया पर भी इसके खिलाफ आवाज उठाई. एक यूजर ने लिखा कि बड़ी संख्या में बेगुनाह जानवर मर रहे हैं क्या कोई यहां है जो इसकी जिम्मेदारी लेगा?

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link