Joe Biden के शपथ ग्रहण समारोह की 10 बातें, जो शायद आपको पता नहीं होंगी

Joe Biden अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बन गए हैं. हम बता रहे हैं उनके शपथ ग्रहण से जुड़ी 10 ऐसी बातें, जो शायद ही आपको पता हों.

1/10

सबसे कम वक्त तक राष्ट्रपति थे हैरिसन

विलियम हेनरी हैरिसन सबसे कम वक्त तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहे. शपथ ग्रहण के सिर्फ 31 दिनों के बाद निमोनिया की बीमारी से उनका निधन हो गया था.

 

Joe Biden बने अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति, Kamala Harris बनीं पहली महिला उप राष्ट्रपति

2/10

डोनाल्ड ट्रंप ने तोड़ी 152 साल पुरानी परंपरा

अमेरिका के इतिहास में Donald Trump चौथे ऐसे राष्ट्रपति हैं जो अपने बाद राष्ट्रपति बनने वाले उम्मीदवार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए. 

3/10

शपथ ग्रहण की परंपरा

पिछले 84 वर्षों से अमेरिका के राष्ट्रपति 20 जनवरी को शपथ ले रहे हैं, लेकिन वर्ष 1937 से पहले 4 मार्च को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने की परंपरा थी.

 

4/10

अनलकी ट्रंप

साल 1992 के बाद Donald Trump अमेरिका के दूसरे ऐसे राष्ट्रपति हैं जिन्हें अमेरिका की जनता ने दूसरा मौका नहीं दिया.

 

5/10

पहली महिला उप राष्ट्रपति

कमला हैरिस अमेरिका के इतिहास में पहली महिला उप-राष्ट्रपति हैं.

6/10

तीसरी बार में मिली जीत

Joe Biden ने पहली बार वर्ष 1988 में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ा...दूसरी बार वर्ष 2008 में और तीसरी बार 2020 में वो भाग्यशाली साबित हुए और अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए.

7/10

दूसरे कैथोलिक राष्ट्रपति

Joe Biden अमेरिकी इतिहास में दूसरे Catholic राष्ट्रपति हैं.

8/10

राष्ट्रपति बनने वाले सातवें उप-राष्ट्रपति

Joe Biden अमेरिका के सातवें उप-राष्ट्रपति हैं जो आगे चलकर राष्ट्रपति चुने गए. अमेरिका में अब तक कुल 48 उप-राष्ट्रपति हुए हैं. जिनमें से 19 ने राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ा. हालांकि जीत हासिल करने वाले बाइडेन सातवें व्यक्ति हैं.

9/10

सबसे ज्यादा वोट का रिकॉर्ड

Joe Biden ने अमेरिका के किसी भी राष्ट्रपति चुनाव में सबसे अधिक वोट हासिल किए हैं. उन्हें कुल 8 करोड़ 10 लाख वोट मिले. Joe Biden ने Barack Obama का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्हें वर्ष 2008 के चुनाव में 6 करोड़ 90 लाख वोट मिले थे.

10/10

सबसे बुजुर्ग राष्ट्रपति

Joe Biden अमेरिका के सबसे बुज़ुर्ग राष्ट्रपति हैं. उनकी उम्र 78 वर्ष है. उन्होंने Donald Trump का 70 वर्ष की उम्र में शपथ लेने का रिकॉर्ड तोड़ दिया. अमेरिका के सबसे कम उम्र के राष्ट्रपति Theodore Roosevelt रहे हैं, जिनकी उम्र सिर्फ 42 वर्ष थी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link