Joe Biden से अमेरिका को बड़ी उम्मीदें, ये हैं उनके सामने खड़ी 5 चुनौतियां
Joe Biden से अमेरिकी नागरिकों को कई उम्मीदें हैं. जिन्हें पूरा करने के लिए उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना होगा. इन चुनौतियों को आप पांच Points में समझिए.
1/5
पांचवीं चुनौती
संसद में हुई हिंसा की वजह से अमेरिका की दुनिया के दूसरे देशों में जो नकारात्मक छवि बनी है उसे तोड़ना Joe Biden के लिए सबसे मुश्किल चुनौती होगी.
Joe Biden के शपथ ग्रहण समारोह की 10 बातें, जो शायद आपको पता नहीं होंगी
2/5
चौथी चुनौती
रंगभेद के मुद्दे ने अमेरिका को दो हिस्सों में बांट दिया है और इससे वहां सामाजिक सौहार्द भी बिगड़ा है.
3/5
तीसरी चुनौती
महामारी से अमेरिका का मध्यम वर्गीय समाज प्रभावित हुआ है और आय में एक बड़ा अंतर पैदा हुआ है. और इस खाई को भरना भी जो बाइडेन के लिए बड़ी चुनौती साबित होगा.