Tallest Buildings In The World: बुर्ज खलीफा से लेकर वर्ल्ड ट्रेड सेंटर तक.. आसमान को छूती हैं ये गगनचुंबी इमारतें!
Tallest Buildings In The World: कल (3 सितंबर को) दुनियाभर में नेशनल स्काईस्क्रेपर डे यानी राष्ट्रीय गगनचुंबी इमारत दिवस (National Skyscraper Day 2022) मनाया गया था. इस दिनमशहूर आर्किटेक्ट लुई एच. सुलिवन (Louis H. Sullivan) का जन्म हुआ था. साल 1885 में दुनिया की पहली गगनचुंबी इमारत एच. सुलिवन ने ही बनाई थी. लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया में सबसे ऊंची इमारत कौन सी है. आज हम आपको दुनिया की 7 गगनचुंबी इमारतों के बारे में बता रहे हैं.
दुबई में स्थित बुर्ज खलीफा दुनिया की सबसे ऊंची इमारत है. इस बिल्डिंग की ऊंचाई 2,717 फीट है. इसका निर्माण कार्य 2010 में पूरा हुआ था.
बुर्ज खलीफा के बाद दुनिया की सबसे ऊंची इमारत मलेशिया के कुआलालम्पुर की Merdeka 118 है. इसकी ऊंचाई 2,227 फीट है. अभी इस इमारत का निर्माण किया जा रहा है. इसमें 118 मंजिलें होंगी.
ऊंची इमारतों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर चीन का शंघाई टावर है. ये शंघाई शहर में स्थित है. इस इमारत की ऊंचाई 2073 फीट है. इसका निर्माण कार्य साल 2015 में पूरा हुआ था.
सऊदी अरब का अबराज अल-बैत क्लॉक टॉवर दुनिया की सबसे ऊंची इमारतों में तीसरे नंबर है. इसकी ऊंचाई 1972 फीट है. इस इमारत में 120 मंजिलें हैं. इस टावर का निर्माण 2012 में हुआ था.
इस लिस्ट में 5वें नंबर पर चीन का पिंग एन फाइनेंसियल सेंटर आता है. इस इमारत की ऊंचाई 1966 फीट है. इसमें 115 मंजिलें हैं और इसका निर्माण 2017 में पूरा हुआ था.
दक्षिण कोरिया का लोटे वर्ल्ड टावर इस लिस्ट में छठे नंबर पर आता है. इसकी ऊंचाई इसकी ऊंचाई 1,821 फीट है. इसमें 123 मंजिलें हैं. इस इमारत का निर्माण 2016 में किया गया था.
वर्ल्ड ट्रेड सेंटर इस लिस्ट में 7वें नंबर पर आता है. ये अमेरिका के न्यू यॉर्क शहर में है. इसकी ऊंचाई 1,776 फीट है. इसका निर्माण कार्य 2014 में पूरा हुआ था.