UK: मकड़ी काटने के बाद हुई लड़की की हालत खराब, सर्जरी के बाद बची जान

दुनियाभर में कुछ ऐसी मकड़ियां (Spiders) हैं, जो काफी जहरीली होती हैं और उनके काटने से इंसान की मौत तक हो जाती है. इंग्लैंड के वेल्स (Wales) में एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामना आया है, जहां मकड़ी काटने के बाद 18 साल की एक लड़की की हालत खराब हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

1/6

सोते समय मकड़ी ने काटा

एबी टैनेटा (Abby Tannetta) को मकड़ी ने तब काट लिया, जब वह वेल्स (Wales) के कार्डिगन बे स्थित घर पर सो रही थीं. मकड़ी के काटने के बाद एबी की बांह के नीचे तेज दर्ज हुआ, जिससे वह उठ गईं और उन्होंने बिस्तर पर एक मकड़ी (Spider) देखी. घबराई एबी बिस्तर से उछड़ पड़ी और डर से चिल्लाने लगीं.

2/6

हाथ हिलाना तक हो गया मुश्किल

मकड़ी (Spider) के काटने के कुछ देर बाद एबी टैनेटा (Abby Tannetta) का दर्द कम हो गया और उन्होंने इसे नजरअंदाज कर दिया, लेकिन कुछ दिन बाद बांह के नीचे एक गांठ बन गई. एबी ने बताया, 'यह काफी पीड़ादायक था और गांठ काफी बड़ी हो गई थी. इसकी वजह से दर्द इतना ज्याद था कि मैं अपना हाथ तक नहीं हिला पा रही थी.'

3/6

एबी ने खींच ली थी मकड़ी की फोटो

एबी टैनेटा (Abby Tannetta) ने बताया, 'जब मकड़ी ने काटा तो पहले मैं डरकर रूम से बाहर भाग गई, लेकिन बाद में मैंने मकड़ी को पकड़ लिया और उसकी एक फोटो खींच ली.' उन्होंने बताया, 'किसी संक्रमण से बचने के लिए मैंने रोजाना एंटीहिस्टामाइन लेना शुरू कर दिया, लेकिन कुछ दिना बाद हाथ के नीचे गांठ बन गई और धीरे-धीरे इसमें दर्द बढ़ता गया.'

4/6

सर्जरी के लिए ले जाना पड़ा अस्पताल

दर्द के बाद एबी टैनेटा (Abby Tannetta) ने डॉक्टर को दिखाया और उन्हें एंटीबायोटिक्स दी गई. एंटीबायोटिक लेने के बाद भी एबी को आराम नहीं हुआ. इसके बाद एबी को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा और डॉक्टरों ने सर्जरी करने की सलाह दी, क्योंकि उन्हें सेप्सिस (Sepsis) होने का डर था. सेप्सिस (Sepsis) यानी सेप्टिसीमिया एक गंभीर रक्त प्रवाह संक्रमण है, जिसे बैक्टीरिया या रक्त विषाक्तता के रूप में भी जाना जाता है. सेप्सिस बीमारी तब होती है, जब शरीर में कहीं बैक्टीरिया संक्रमण होता है. अगर इसके शुरुआती लक्षण दिखने के बाद सही इलाज ना हो तो संक्रमित व्यक्ति की जान तक जा सकती है. एक रिपोर्ट के अनुसार, सेप्सिस के सबसे ज्यादा मामले इंग्लैंड में सामने आते हैं और हर साल करीब 25 हजार बच्चे इसके चपेट में आ जाते हैं.

5/6

लड़की ने सुनाई दर्दनाक कहानी

एबी टैनेटा (Abby Tannetta) ने अब अपनी दर्दनाक कहानी सुनाई है और बताया कि अस्पताल पहुंचने के बाद मेरी हालत बहुत ज्यादा खराब हो गई थी और पैनिक अटैक आने के बाद बेहोश हो गई.' उन्होंने बताया, 'मैं ठीक से सांस तक नहीं ले पा रही थी. इसके बाद डॉक्टरों ने सर्जरी की और शुक्र है कि यह सफल रही. डॉक्टरों ने संक्रमित क्षेत्र को हटा दिया है और गांठ को सफलतापूर्वक निकाल दिया है.'

6/6

अब वापस घर जाने में लगता है डर

एबी ने कहा, 'दर्द अब बहुत बेहतर है. सर्जरी के बाद मुझे लग रहा जैसे मुझे चाकू घोंपा गया है, क्योंकि सर्जरी के बाद हाथ के नीचे लगभग 4 सेमी गहरा गड्ढा हो गया है.' एबी टैनेटा (Abby Tannetta) का कहना है कि कुछ दिनों में अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी, लेकिन मुझे वापस घर जाने में डर लग रहा है.' उन्होंने कहा, लोग हमेशा कहते हैं कि मकड़ियां आपको नुकसान नहीं पहुंचाएंगी, लेकिन मुझे पता चला है कि वे क्या कर सकती हैं.'

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link