Russia-Ukraine War: रूसी सेना से जंग के लिए जा रहीं मां-बेटी की खुली पोल, अब सामने आई ये सच्चाई
Russian Mother-Daughter Exposed: सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें मां-बेटी आर्मी (Army) की यूनिफॉर्म पहने हुए दिख रही हैं और दावा किया जा रहा है कि ये दोनों यूक्रेनी महिलाएं रूस (Russia) की आर्मी से लड़ने जा रही हैं. लेकिन अब खुलासा हुआ है कि मां-बेटी यूक्रेन (Ukraine) की तरफ से रूसी सेना से लड़ाई करने नहीं जा रही हैं और ना ही वो यूक्रेन की नागरिक हैं. मां-बेटी रूस की रहने वाली हैं.
रूसी सेना से जंग करने नहीं जा रही हैं मां-बेटी
'डेली स्टार' में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, बीते शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक युवती की उसकी मां के साथ आर्मी की यूनिफार्म पहने हुए तस्वीर वायरल हुई थी. जिसको लेकर दावा किया गया था कि वो रूस की सेना से युद्ध करने जंग के मैदान में उतरने जा रही हैं, लेकिन ये बात झूठ निकली.
लोगों ने इस वजह से की थी मां-बेटी की तारीफ
बता दें कि वायरल फोटो को सोशल मीडिया पर 60 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. रूस के खिलाफ जंग में जाने के लिए लोगों ने इन मां-बेटी की खूब तारीफ की, लेकिन अब खुलासा हुआ है कि ये दोनों रूस की ही रहने वाली हैं और यूक्रेन के खिलाफ जंग करने वाली बात सच नहीं है.
कौन है वायरल फोटो में दिख रही युवती?
जान लें कि फोटो में आर्मी की यूनिफॉर्म में दिख रही युवती का नाम Elena Deligioz है. वो रूस में काफी मशहूर है. इंस्टाग्राम पर Elena Deligioz 1 लाख 79 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उनकी कई तस्वीरों को 15 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.
युवती को लोगों ने क्यों समझा सैनिक?
गौरतलब है कि अक्सर लोग Elena Deligioz को एक सैनिक समझ लेते हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि वो Airsoft गेम के दौरान आर्मी की यूनिफॉर्म की तरह दिखने वाले कपड़े पहन लेती हैं. Airsoft एक ऐसा गेम में है, जिसमें दूसरों को एलिमिनेट करना होता है. इस गेम प्लास्टिक की बुलेट का इस्तेमाल होता है.
मां-बेटी को लेकर किए गए दावे की कैसे खुली पोल?
बताया जा रहा है कि Elena Deligioz की उनकी मां के साथ फोटो जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वो पिछले साल फरवरी में उनके द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई एक वीडियो से ली गई है. फोटो के बारे में जांच करने के बाद इस बात का खुलासा हुआ. युवती की कई फोटो बंदूक के साथ भी हैं. (फोटो साभार- इंस्टाग्राम@_elena_deligioz_official_)