California: पालतू कुत्तों को बचाने के लिए भालू से भिड़ गई 17 साल की लड़की
हेली ने भालू को जोर से धक्का दिया और भालू का बैलेंस बिगड़ गया. इस बीच भालू के बच्चे पीछे भाग चुके थे
भालू से भिड़ी हिम्मती लड़की
कैलिफोर्निया: अमेरिका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक 17 साल की लड़की भालू से भिड़ गई. क्योंकि भालू ने अपने बच्चों को बचाने के लिए लड़की के पालतू कुत्तों पर हमला बोल दिया था.
हेली की बहादुरी की तारीफ
ये वीडियो कैलिफोर्निया का है. जिसमें अपने कुत्ते को बचाने के लिए 17 साल की लड़की भालू से भिड़ गई. लड़की का नाम हेली मोरिनिको है, जिसका भालू से भिड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
पालतू कुत्ते को बचाया
दरअसल, हेली के घर के पीछे की दीवार पर भालू अपने बच्चों को लेकर आ गई थी. वो घर में घुसने की कोशिश कर ही रही थी कि हेली के पालतू कुत्ते उसपर भौंकने लगे. इसके बाद भालू एक कुत्ते पर हमला करने ही वाला होता है कि हैली भालू से भिड़ जाती है.
भालू को दिया धक्का
हेली ने भालू को जोर से धक्का दिया और भालू का बैलेंस बिगड़ गया. इस बीच भालू के बच्चे पीछे भाग चुके थे और भालू दीवार के उस पर गिर गया. और वो भी पीछे हट गया.
वीडियो हुआ वायरल
इस वीडियो को अबतक लाखों लोग देख चुके हैं. और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.