US: व्हेल ने इस शख्स को जिंदा निगला, 30 सेकेंड बाद उगल दिया; अब खुद बताई खौफनाक कहानी

क्या आप सोच सकते हैं कि किसी शख्स को व्हेल मछली (Whale) निगल जाए, लेकिन फिर वह उसे उगल दे और वह जिंदा बच जाए. अमेरिका में ऐसा हुआ है, जहां एक मछुआरा विशालकाय व्हेल मछली के मुंह में चला गया था, लेकिन इसके बावजूद वह जिंदा बचकर निकल आया. अब 56 साल के माइकल पैकार्ड (Michael Packard) ने आपबीती सुनाई है और खुद उस खौफनाक मंजर की कहानी सुनाई है.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Mon, 14 Jun 2021-3:13 pm,
1/7

30 सेकेंड तक व्हेल के मुंह में रहा मछुआरा

डेलीमेल की रिपोर्ट के अनुसार, माइकल पैकार्ड (Michael Packard) करीब 30 सेकेंड तक व्हेल में रहे, लेकिन फिर भी वह बच निकले. माइकल ने फेसबुक पोस्ट के जरिए बताया, 'मैं व्हेल मछली के मुंह में चला गया था और उसने मुझे निकल लिया था. करीब 30 सेकेंड्स तक मैं मछली के मुंह में ही रहा, लेकिन पता नहीं व्हेल के मन में क्या आया और उसने समुद्री तट की तरफ मुझे मुंह से निकालकर फेंक दिया.' (फोटो सोर्स- डेलीमेल)

2/7

नहीं टूटी माइकल की कोई हड्डी

माइकल पैकार्ड (Michael Packard) ने बताया, 'व्हेल ने खाने की कोशिश की और अपना दांत भी दबाया था, लेकिन इसके बावजूद मैं पता नहीं मैं कैसे व्हेल के मुंह से बचकर निकल आया.' माइकल ने बताया कि उनकी एक भी हड्डी नहीं टूटी है, लेकिन हां, अगर मैं उसके दांतों के बीच आ जाता तो शाय बचना मुश्किल होता. (फोटो सोर्स- डेलीमेल)

3/7

पूरी तरह से अंधेरा था

खौफनाक अनुभव को शेयर करते हुए माइकल पैकार्ड (Michael Packard) ने बताया, 'मैं पूरी तरह से व्हेल के मुंह के अंदर था, जहां पूरी तरह अंधेरा था. मैंने मन ही मन सोच लिया था कि मेरे यहां से निकलने का कोई रास्ता नहीं है और मेरा बचना मुश्किल है. उस दौरान मैं केवल अपने बेटों के बारे में सोच रहा था, जो 12 और 15 साल के हैं. (फोटो सोर्स- डेलीमेल)

4/7

व्हेल के मुंह में कैसे गए माइकल

माइकल पैकार्ड (Michael Packard) ने बताया, 'मैं मैसाचुसेट्स के पूर्वोत्तर तट पर झींगा मछली पकड़ने के लिए समुद्र के अंदर गोते लगा रहा था और उस दौरान मैं करीब 35 फीट नीचे था. अचानक मुझे एक बड़ा झटका लगा और मुझे पता चला कि मेरे आगे काला अंधेरा छा गया है. मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है. फिर मुझे लगा कि मैं किसी के मुंह में हूं.' (फोटो सोर्स- डेलीमेल)

5/7

कैसे पता चला व्हेल के मुंह में हैं

माइकल पैकार्ड (Michael Packard) ने बताया, 'मेरे सामने पूरी तरह अंधेरा छाया हुआ था और मुझे लगा कि शायद किसी शार्क ने हमला किया है, लेकिन फिर मैंने महसुस किया कि मुंह के अंदर कम दांत हैं और फिर मैंने सोचा कि ये शार्क नहीं है, क्योंकि शार्क के मुंह में काफी दांत होते हैं.' (फोटो सोर्स- डेलीमेल)

6/7

ऐसा था जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष

उस खतरनाक पल को याद करते हुए माइकल पैकार्ड (Michael Packard) ने बताया, 'व्हेल के मुंह में जाने के बाद मैंने बाहर निकलने की कोशिश करने लगा, लेकिन यह मुश्किल थी. जब मैंने जैसे ही बाहर आने के लिए संघर्ष शुरू किया, व्हेल ने अपना सिर हिलाने लगी और करीब 30 सेकेंड्स के बाद मुझे मुंह से बाहर फेंक दिया.' इसके बाद माइकल को उनके दोस्त ने अस्पातल में भर्ती कराया. (फोटो सोर्स- डेलीमेल)

7/7

20 साल पहले भी मौत को दिया था मात

रिपोर्ट के अनुसार, यह दूसरा मौका है जब माइकल पैकार्ड (Michael Packard) ने मौत को मात दिया है. नवंबर 2001 में एक विमान के दुर्धटना में भी बच गए थे, जबकि पायलट और को-पायलट समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी. माइकल उन पांच लोगों में से एक थे, जो बच गए थे और विमान के रेडियो का इस्तेमाल कर मदद मांगी थी. (फोटो सोर्स- डेलीमेल)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link