USA: बीच पर तैराकी का मजा ले रही थी 15 साल की लड़की, आसमानी बिजली की चपेट में आकर गई जान
अमेरिका में हर साल औसतन 49 लोग आसमानी बिजली की वजह से अपनी जान गंवाते हैं. हालांकि ऐसा जमीन पर होता है. लेकिन पानी में तैरते समय इस बिजली की चपेट में आने का मामला दुर्लभ ही है.
आकाशीय बिजली बनी काल
जॉर्जिया: अमेरिका में एक 15 साल की लड़की समंदर में तैराकी का मजा ले रही थी. वो आने वाले पल से अंजान थी. बिजली कड़क रही थी और बारिश हो रही थी. लेकिन उसका मन तो समंदर की तरह हिलोरे खा रहा था. तभी, एक जोरदार आवाज आई और वो अपने साथ आसमान से आफत लाई और हर तरफ चीख पुकार मच गई.
जॉर्जिया की घटना
ये पूरा मामला अमेरिका के जॉर्जिया प्रांत का है. जहां 15 साल की किशोरी की समंदर में तैरते समय ही आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मौत हो गई. ये दुर्घटना टाइबी आईलैंड के पास हुई.
सीपीआर देकर जान बचाने की कोशिश बेकार
घटना की सूचना पाते ही मौके पर इमरजेंसी सर्विस पहुंच गई. उसने सीपीआर देकर उसकी उखड़ती सांसों को बांधने और थामने का प्रयास किया. लेकिन सबकुछ व्यर्थ चला गया. ये घटना दोपहर करीब 2.35 बजे की है. टाइबी आईलैंड की पुलिस ने बताया कि किशोरी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत पहले ही चुकी थी.
अप्रत्याशित दुर्घटना
टाइबी आईलैंड के डिटेक्टिव्स ने बताया कि लड़की अलबामा से इस शहर में आई हुई थी. लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी. उन्होंने बताया कि यहां आकाशीय बिजली को देखकर लोग आनंद उठाते हैं, लेकिन उतनी भीषण दुर्घटना के बारे में किसी ने सोचा तक नहीं था.
हर साल 49 की मौत
अमेरिका में हर साल औसतन 49 लोग आसमानी बिजली की वजह से अपनी जान गंवाते हैं. हालांकि ऐसा जमीन पर होता है. लेकिन पानी में तैरते समय इस बिजली की चपेट में आने का मामला दुर्लभ ही है. अमेरिका के सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रेवेंशन डिपार्टमेंट का कहना है कि आकाशीय बिजली के 5 लाख मामलों में से एक एक में इंसानों की जान जाती है.