Luxury Train: ये है दुनिया की सबसे लग्जरी ट्रेन, सफर में होता है फाइव स्टार होटल जैसा एहसास

world most Luxury Train: घूमने का शौक किसे नहीं होता. हालांकि, अगर इस दौरान आरामदायक सफर हो और फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं मिलें तो फिर क्या कहना. ऐसे ही सफर का एहसास कराती है दुनिया की सबसे लग्जरी ट्रेन वेनिस सिम्पलॉन ओरिएंट एक्सप्रेस (Venice-Simplon Orient Express). क्या है इस ट्रेन की खासियत और कहां से लेकर कहां तक इस ट्रेन में सफर का आनंद ले सकते हैं, आइए जानते हैं.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Sun, 31 Jul 2022-11:27 pm,
1/5

ओरिएंट एक्सप्रेस (Orient Express) 1920-30 के दशक में काफी फेमस थी, क्योंकि उस समय इस तरह की ट्रेनों का दौर नहीं आया था. इसमें सफर करना उस समय हर इंसान का सपना होता था. हालांकि, यह सपना आज भी है. सफर के दौरान यात्रियों को इस लोकप्रिय लग्जरी केबिन में शैंपेन मिलती है. बार में क्रिस्टल ग्लास में ड्रिंक सर्व की जाती है. यात्री आलीशान लेदर की कुर्सियों पर बैठकर बढ़िया भोजन कर सकते हैं. 

2/5

इसमें लोगों के सोने के लिए निजी स्लीपिंग क्वार्टर बने हुए हैं, जहां बेड पर रेशम की चादरें बिछाई जाती हैं. सफर के दौरान मखमली बिस्तर पर इतनी शानदार नींद आती है कि यात्री सोते एक शहर में हैं, जबकि जागते दूसरे शहर में हैं.

 

3/5

ओरिएंट एक्सप्रेस में यात्रियों को बिल्कुल फाइव स्टार होटल जैसा फील मिलता है. इसमें बार, थीम रेस्टोरेंट और मनोरंजन के कई साधन मौजूद हैं.  ट्रेइस ट्रेन ने लोगों को लंदन से इटली के वेनिस तक की यात्राएं कराई हैं. इस ट्रेन का उद्देश्य ब्रिटेन को यूरोपियन रेल नेटवर्क से लिंक करना था. यह दुनिया की सबसे महंगी ट्रेनों में शामिल है.

4/5

हिस्ट्री इन पिक्चर्स के अनुसार, इस लंबी दूरी की ट्रेन को 1883 में बनाया गया था और 1920 से 1930 के दशक में यह बहुत मशहूर थी. इस ट्रेन का इंटीरियर ग्रेट स्टाइल का है. ओरिएंट एक्सप्रेस को शुरू करने का उद्देश्य ब्रिटेन को यूरोपियन रेल नेटवर्क से लिंक करना था. 

5/5

मूल ओरिएंट एक्सप्रेस को 1977 में बंद कर दिया गया था. हालांकि, अब यह ट्रेन दोबारा से वापसी के लिए तैयार है. इसको पेरिस ओलंपिक के समय पर 2024 में नॉस्टल्गी-इस्तांबुल-ओरिएंट-एक्सप्रेस के रूप में फिर से लॉन्च किया जाएगा. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link