Malawi Vice President missing: मलावी के उपराष्ट्रपति और नौ अन्य लोगों को ले जा रहा एक सैन्य विमान सोमवार को लापता हो गया और उसकी तलाश जारी है. राष्ट्रपति कार्यालय ने यह जानकारी दी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विमान राजधानी लिलोंग्वे से रवाना हुआ..


उपराष्ट्रपति सोलोस चिलिमा को लेकर विमान राजधानी लिलोंग्वे से रवाना हुआ, लेकिन उत्तर में लगभग 370 किलोमीटर दूर म्जुजू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नहीं पहुंचा. विमान का इस हवाई अड्डे पर उतरना निर्धारित था. 


तलाशी अभियान शुरू करने का आदेश


मलावी के राष्ट्रपति लाजारस चकवेरा के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि विमानन अधिकारियों का विमान से संपर्क टूट गया है. बयान में कहा गया कि चकवेरा ने तलाशी अभियान शुरू करने का आदेश दिया है. चकवेरा ने बहामास की अपनी यात्रा रद्द कर दी है.


(एजेंसी इनपुट के साथ)