France Air Show Accident Video: फ्रांस में चल रहे एक एयर शो के दौरान शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. दक्षिण पूर्व फ्रांस में लावंडौ के पास चल रहे एयर शो के दौरान एक छोटा एयरोबेटिक विमान अपना कंट्रोल खोकर भूमध्य सागर में गिर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. समुद्र में प्लेन के गिरते ही पायलट अंदर फंस गया. उसे बचाने के लिए तुरंत बचाव कार्य शुरू किया गया लेकिन पायलट को बचाया नहीं जा सका और उसकी घटना में मृत्यु हो गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बरामद कर लिया गया पायलट का शव 


रिपोर्ट के मुताबिक, जो विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, वह फौगा मैजिस्टर जेट था. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि पायलट का शव बरामद कर लिया गया है. साथ ही इस दुर्घटना का कारण जानने के लिए जांच शुरू कर दी गई है. 


प्लेन में है इजेक्शन सीट का अभाव


फ़ौगा मैजिस्टर, सेकंड वर्ल्ड वार के बाद फ्रांसीसी सेना की ओर से इस्तेमाल किया जा रहा एक ट्रेनर और एरोबेटिक जेट है. यह प्लेन फ्रांसीसी वायु सेना की विशिष्ट कलाबाज टीम का अहम हिस्सा है. इसमें इजेक्शन सीट का अभाव है, जिसके चलते कोई दुर्घटना होने पर पायलट चाहकर भी उसमें से बाहर नहीं निकल सकता और अंदर ही फंसकर रह जाता है.


A Fouga Magister aircraft belonging to a French air club crashed during an air show of patrol aircraft in the south of France, Figaro writes pic.twitter.com/jmSnPaT3SW



दुर्घटना के बाद एयर शो कर दिया रद्द


लावंडौ के पास चल रहा एयर शो एलाइड डी-डे लैंडिंग की 80वीं वर्षगांठ का हिस्सा था. घटना के बाद शो को रद्द कर दिया गया. इसके साथ ही फ्रांसीसी वायु सेना की 'पैट्रॉइल डी फ्रांस' टीम ने भी अपना प्रदर्शन कैंसल कर दिया. बताते चलें कि हाल ही में पूर्वी फ्रांस में दो फ्रांसीसी सैन्य जेट विमानों के बीच टक्कर हुई थी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और एक जीवित बच गया.