डराने-धमकाने की हिमाकत न करे कनाडा, मंदिर पर हमले से नाराज PM मोदी ने लगा दी ट्रूडो की क्लास
PM Modi Condemns: प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कह दिया कि हमारे राजनयिकों को डराने की कोशिश भी उतनी ही निंदनीय है. इस प्रकार की हिंसा से भारत के संकल्प में कभी कमी नहीं आएगी.
Canada Hindu Temple Attack: कनाडा के ब्रैम्पटन में स्थित हिंदू मंदिर पर हुए हमले को लेकर देश में गुस्से का माहौल है. इसी कड़ी में पीएम मोदी ने भी नाराजगी जताई है. उन्होंने इस हमले की निंदा करते हुए इसे कायराना हरकत करार दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस तरह के हमलों से भारत का संकल्प कमजोर नहीं होगा. प्रधानमंत्री ने कनाडा सरकार से न्याय सुनिश्चित करने और कानून-व्यवस्था कायम रखने की अपेक्षा जताई.
डराने की कोशिश उतनी ही निंदनीय
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कनाडा में हिंदू मंदिर पर किए गए जानबूझकर हमले की मैं कड़ी निंदा करता हूं. हमारे राजनयिकों को डराने की कोशिश भी उतनी ही निंदनीय है. इस प्रकार की हिंसा से भारत के संकल्प में कभी कमी नहीं आएगी. हम उम्मीद करते हैं कि कनाडा सरकार न्याय सुनिश्चित करेगी और कानून का पालन कराएगी.
डंडों से वार करते नजर आए
असल में केनैडियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रैम्पटन के हिंदू सभा मंदिर के बाहर प्रदर्शनकारी खालिस्तान समर्थक बैनर लिए हुए दिखाई दिए. सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में लोग एक-दूसरे पर हमला करते और डंडों से वार करते नजर आए. यह घटना मंदिर के आसपास के क्षेत्र में हुई, जिससे वहां के श्रद्धालुओं में दहशत का माहौल बन गया है.
कांग्रेस ने भी दी प्रतिक्रिया
वहीं कांग्रेस ने भी इस हमले पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की और सरकार से आग्रह किया कि वह इसे कनाडा के सामने पुरजोर तरीके से उठाए. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने वीडियो जारी कर कहा कि कैसे श्रद्धालुओं को मंदिर जाने से रोका जा रहा है, बाहर खालिस्तान समर्थक लोग नारेबाजी कर रहे हैं और हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेस ने इस घटना की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की है.
विदेश मंत्रालय पहले ही कनाडा को सुना चुका
उधर भारत के विदेश मंत्रालय ने भी इस हमले पर गहरी चिंता जताते हुए उम्मीद की कि हिंसा में शामिल लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बयान जारी करते हुए कहा कि भारत कनाडा में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर बहुत चिंतित है और कनाडा सरकार से धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील करता है. उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय राजनयिकों को डराने और धमकाने से वे अपने कर्तव्यों से पीछे नहीं हटेंगे.