PM Modi Russia Visit 2024: `बंदूक से नहीं, बातचीत से करें समाधान`, यूक्रेन युद्ध पर पीएम मोदी ने फ्रेंड पुतिन को फिर समझाया
करीब 5 साल बाद रूस के दौरे पर गए पीएम मोदी ने आज मॉस्को में रूसी राष्ट्रपति के साथ शिखर बैठक की. इस बैठक में उन्होंने दोस्ती वाले अंदाज में एक बार फिर यूक्रेन युद्ध खत्म करने के लिए बातचीत का सहारा लेने की सलाह दी.
PM Modi Russia Visit 2024: करीब 5 साल बाद रूस के दौरे पर गए पीएम मोदी ने आज मॉस्को में रूसी राष्ट्रपति के साथ शिखर बैठक की. इस बैठक में उन्होंने दोस्ती वाले अंदाज में एक बार फिर यूक्रेन युद्ध खत्म करने के लिए बातचीत का सहारा लेने की सलाह दी. उन्होंने पुतिन से दोटूक अंदाज में कहा कि युद्ध के मैदान से कोई समाधान नहीं निकलता. लिहाजा बंदूक के बजाय आपसी वार्ता से मुद्दों का समाधान निकालें.
शांति बहाली के लिए भारत हर सहयोग को तैयार- पीएम मोदी
मॉस्को में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अपनी द्विपक्षीय बैठक के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "...शांति बहाली के लिए भारत हर तरह से सहयोग करने को तैयार है...मैं आपको और विश्व समुदाय को आश्वस्त करता हूं कि भारत शांति के पक्ष में है. ऐसा करना संभव है.''
अपने मित्र पुतिन को समझाते हुए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "चाहे युद्ध हो, संघर्ष हो, आतंकवादी हमले हों - मानवता में विश्वास करने वाले हर किसी को जीवन की हानि होने पर दुख होता है. लेकिन जब निर्दोष बच्चों की हत्या होती है, जब हम निर्दोष बच्चों को मरते देखते हैं, तो यह दिल दहला देने वाला होता है. वह पीड़ा बहुत बड़ी है.'
आतंकवाद पर पुतिन के सामने जताई चिंता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक में कहा, "पिछले 2.5 दशकों से मेरे रूस के साथ-साथ आपके साथ भी संबंध हैं. लगभग 10 वर्षों में, हम 17 बार मिल चुके हैं. पिछले 25 वर्षों में, हमारी लगभग 22 द्विपक्षीय बैठकें हुई हैं. यह सब हमारे संबंधों की गहराई को दर्शाता है.
आतंकवाद पर भारत की चिंता प्रकट करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'पिछले 40-50 सालों में भारत आतंकवाद का सामना कर रहा है. आतंकवाद कितना भयानक और घिनौना है, हम 40 साल से झेल रहे हैं. मॉस्को और दागेस्तान में हुई आतंकी घटनाओं का दुख हम महसूस कर सकते हैं. मैं कल्पना कर सकता हूं कि इसका दर्द कितना गहरा होगा. मैं सभी प्रकार के आतंकवाद की कड़ी निंदा करता हूं..”
राजकीय स्वागत करने पर जताया आभार
अपने राजकीय स्वागत के लिए आभार प्रकट करते हुए पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति से कहा, महामहिम और मेरे मित्र, मैं इस भव्य स्वागत और सम्मान के लिए आपका आभार व्यक्त करता हूं. भारत में चुनावों में हमें अभूतपूर्व जीत मिली. उसके बाद आपने जो शुभकामनाएं दीं, उसके लिए भी मैं आभार व्यक्त करता हूं. मार्च में आपने भी चुनाव में शानदार जीत दर्ज की थी, मैं एक बार फिर आपको उसके लिए शुभकामनाएं देता हूं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ आज मॉस्को में अखिल रूसी प्रदर्शनी केंद्र, वीडीएनकेएच का दौरा किया. मंडप में प्रधानमंत्री ने भारतीय और रूसी छात्रों के एक समूह से भी बातचीत की. उन्होंने उन्हें भविष्य की ओर देखने के लिए प्रोत्साहित किया.
मोदी की रूस यात्रा पर अमेरिका की सतर्क निगाहें
पीएम मोदी की रूस यात्रा पर अमेरिका समेत तमाम पश्चिमी देशों की नजरें लगी हुई हैं. पुतिन और मोदी की मुलाकात से पहले अमेरिका ने इस दौरे पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने सोमवार रात कहा कि अमेरिका, भारत को रूस पर इस बात का दबाव डालने के लिए प्रोत्साहित करेगा कि वह यूक्रेन युद्ध का कोई शांतिपूर्ण समाधान निकाले और यह समाधान संयुक्त राष्ट्र चार्टर के तहत हो. भारत के साथ अमेरिका की दोस्ती का वर्णन करते हुए मिलर ने कहा कि यूएस और भारत एक रणनीतिक साझेदार है और दोनों देश तमाम मुद्दों पर खुलकर चर्चा करते हैं.