काठमांडू: नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली (K.P. Sharma Oli) के मंत्रिमंडल के चार मंत्रियों से गुरुवार को संसद की सदस्यता छीन ली गई. सदस्यता गंवाने वाले मंत्री पुष्प कमल दहल (Pushpa Kamal Dahal) प्रचंड की सीपीएन माओइस्ट सेंटर पार्टी के सदस्य हैं.


इन मंत्रियों के नाम शामिल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऊर्जा मंत्री तोप बहादुर रायमाझी, उद्योग मंत्री लेखराज भट्टा, शहरी विकास मंत्री प्रभु शाह और श्रम मंत्री गौरीशंकर चौधरी से उनकी पार्टी का सुझाव मिलने पर संसद की सदस्यता छीन ली गई. प्रतिनिधि सभा में गुरुवार को सदन के अध्यक्ष अग्नि प्रसाद सापकोटा ने कहा कि ‘सीपीएन माओइस्ट सेंटर’ के निर्णय के बाद चारों मंत्रियों को संसद की सदस्यता से मुक्त कर दिया गया.


ये भी पढ़ें:- क्‍या कोरोना के कुछ टीके दूसरों से अधिक प्रभावी हैं? इस सवाल का जानिए जवाब


बस 6 महीने रह सकेंगे मंत्री!


नेपाल के कानून के मुताबिक, चारों मंत्री ओली के मंत्रिमंडल में अगले छह महीने तक मंत्री रह सकते हैं. लेकिन इससे ज्यादा समय तक मंत्री पद पर रहने के लिए उन्हें पुनः सांसद बनना होगा. रायमाझी, भट्टा, शाह और चौधरी इस साल सीपीएन माओइस्ट सेंटर का पुनर्गठन होने के बाद भी अपनी पार्टी में नहीं लौटे थे. इसकी बजाय वे ओली की सीपीएन यूएमएल में शामिल हो गए थे.


LIVE TV