Sri Lanka Crisis: श्रीलंका (Sri Lanka) की संसद के स्पीकर ने राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) के देश छोड़ने की खबरों को स्पीकर ने खारिज कर दिया है. श्रीलंका की संसद (Sri Lankan Parliament) के अध्यक्ष महिंदा यापा अभय वर्धने (Mahinda Yapa Abeywardana) ने समाचार एजेंसी ANI को बताया कि राष्ट्रपति गोटबाया अभी भी देश में ही हैं. उन्होंने कहा कि मैंने एक समाचार एजेंसी को दिए गए इंटरव्यू में गलती से कह दिया कि राष्ट्रपति देश छोड़ कर भाग गये हैं. वह देश में ही हैं और बुधवार को अपने पद से इस्तीफा देंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संकट के बीच इस दिन देंगे इस्तीफा


देश में जारी राजनीतिक और आर्थिक संकट के बीच राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने शनिवार को घोषणा की कि वह बुधवार को इस्तीफा देंगे. साथ ही PM रानिल विक्रमसिंघे भी सरकार बनने के बाद पद छोड़ देंगे.


राष्ट्रपति भवन में आनंद फरमा रहे प्रदर्शनकारी!


बता दें कि शनिवार से ही श्रीलंका से ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं जिसमें प्रदर्शनकारियों को राष्ट्रपति भवन में लुत्फ उठाते देखा जा सकता है. ऐसी तमाम तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं जिनमें देखा जा सकता है कि राष्ट्रपति भवन में कोई स्विमिंग पूल में नहा रहा है तो कोई सोफा और बेड पर आराम फरमाता दिखाई दे रहा है. ऐसी तस्वीरों से इंटरनेट पर बाढ़ आ गई है.


अंतरिम सरकार के गठन पर सहमति?


गौरतलब है कि राष्ट्रपति राजपक्षे और प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे के इस्तीफा देने पर सहमत होने के बाद विपक्षी दलों ने रविवार को वार्ता की और सर्वदलीय अंतरिम सरकार बनाने का फैसला किया है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है कि मंत्रिमंडल के सभी सदस्य नयी सर्वदलीय सरकार बनते ही अपनी जिम्मेदारी सौंपने पर सहमत हो गए हैं. श्रीलंकाई PMO ने आज कहा कि चर्चा में भाग लेने वाले सभी मंत्रियों की राय थी कि जैसे ही सर्वदलीय सरकार बनाने का समझौता होता है, वे उस सरकार को अपनी जिम्मेदारी सौंपने के लिए तैयार हैं.


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर