Iran News:  ईरान (Iran) में सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को सरकारी टेलीविजन चैनल को हैक कर लिया. सीएनएन के मुताबिक अर्ध-सरकारी तसनीम समाचार एजेंसी ने बताया कि रात 9 बजे इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान ब्रॉडकास्टिंग (IRIB) के तहत इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान न्यूज नेटवर्क (IRINN) के न्यूजकास्ट को क्रांतिकारी तत्वों ने कुछ पल के लिए हैक कर लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, घटना की वायरल क्लिप से पता चलता है कि IRIB / IRINN की ब्रॉडकास्टिंग के दौरान एक दाढ़ी और भारी भौंहों वाले कार्टून मास्क का वीडियो चला दिया गया. मास्क के वीडियो के बाद एक इमेज स्क्रीन नजर आई जिसमें ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई की एक तस्वीर थी. इसमें खामेनई के चेहरे पर टारगेट का निशाना दिखता है. इसके साथ ही महसा अमिनी और तीन अन्य महिलाओं तस्वीरें भी दिखती हैं जो कि पिछले एक महीने में मारी गईं.


तस्वीरों के साथ लिखा था ये संदेश
स्क्रीन पर तस्वीरों के साथ एक संदेश था जिसमें लिखा था, "हमसे जुड़ें और उठें" साथ ही इसमें लिखा था, "हमारे युवाओं का खून आपके पंजों से टपक रहा है. यह इमेज स्क्रीन पर कुछ सेकेंड्स के लिए ही रहती है.  सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, एडालत-ए अली (Edaalat-e Ali) ने हैकिंग का श्रेय लेते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर क्लिप पोस्ट करते हुए कहा, "लोगों के अनुरोध पर, हमने अपना वादा पूरा किया और ईरान को मुक्त करने के लिए अकल्पनीय किया."


महसा अमीनी की मौत के बाद शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन
बता दें ईरान में पिछले कुस समय हिजाब के विरोध में चल रहा आंदोलन रुकने का नाम नहीं ले रहा है.ईरान में बड़ी संख्या में लड़कियां सरकार के खिलाफ इस विरोध में शामिल हो गई हैं. ईरान यह विरोध प्रदर्शन महसा अमिनी की पुलिस हिरासत में हुई मौत के कारण शुरू हुआ था. 22 साल की महसा अमीनी की 16 सितंबर को पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी.


(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)