Pro-Palestinian Protest in US: अमेरिका में सैकड़ों फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार दोपहर को न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन म्यूजियम तक मार्च किया. उन्होंने म्यूजियम के परिसर में टैंट लगा दिए और इमारत की छत से ‘आजाद फलस्तीन’ के बैनर लहराए. इसके बाद पुलिस ने म्यूजियम में पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूयॉर्क शहर के पुलिस अधिकारियों की म्यूजियम के बाहर भीड़ में शामिल लोगों से मारपीट हुई. कुछ प्रदर्शनकारियों ने भी अधिकारियों पर प्लास्टिक की बोतलें फेंकीं और अपमानजनक नारे लगाए.


फिलिस्तीन समर्थकों ने की नारेबाजी
इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने भव्य ‘बीक्स आर्ट्स संग्रहालय’ की सीढ़ियों पर हाथ में बैनर लेकर फिलिस्तीनी ध्वज लहराने के साथ जोरदार नारे लगाए. यह शहर का दूसरा सबसे बड़ा संग्रहालय है.


रैली की शुरुआत शुक्रवार दोपहर में ‘बार्कलेज सेंटर’ की सड़क पर हुई. रैली में शामिल लोग ढोल बजाते और नारे लगाते हुए लगभग एक मील दूर संग्रहालय की ओर बढ़े.


सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में संग्रहालय के गार्ड बढ़ती भीड़ को रोकने के लिए इसके दरवाजे सुरक्षित करने की कोशिश करते दिख रहे हैं जबकि प्रदर्शनकारी अंदर जाने के अन्य रास्ते ढूंढ़ रहे हैं.


गौरतलब है अमेरिका में गाजा युद्ध शुरू होने के बाद से फिलिस्तीन के समर्थन में कई प्रदर्शन हुए हुए हैं. विशेष तौर देश की कई यूनिवर्सिटीज में छात्रों ने बड़े पैमाने पर प्रोटेस्ट किए हैं.


(इनपुट - एजेंसी)