Putin Erdogan Phone Call: पुतिन और एर्देऑन के बीच हुई कौन सी बड़ी डील, इस राज से उठ गया पर्दा!
Putin and Erdogan talks: रेचेप तैय्यप अर्दोआन साल 2003 में 15 मार्च को तुर्की के प्रधानमंत्री बने थे. आगे वो तुर्की के राष्ट्रपति बने. इसी तरह से व्लादिमीर पुतिन साल 2000 में रूस के राष्ट्रपति बने थे. पुतिन और अर्दोआन अपने विरोधियों को बर्दाश्त नहीं करते हैं.
Putin and Erdogan discussed grain deal: रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन (Recep Tayyip Erdogan) के साथ टेलीफोन (Putin and Erdogan held phone) पर बात की. कॉल के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में रूसी-तुर्की साझेदारी से संबंधित विषयों पर चर्चा हुई. क्रेमलिन (Cremlin) ने अपने एक बयान में कहा, दोनों पक्षों ने शनिवार को व्यापार और आर्थिक संबंधों की सकारात्मक गतिशीलता, गैस आपूर्ति सहित संयुक्त रणनीतिक बिजली इंजीनियरिंग परियोजनाओं के सफल कार्यान्वयन और तुर्की में अक्कुयू परमाणु ऊर्जा संयंत्र (Nuclear energy plant) के निर्माण पर संतोष व्यक्त किया है.
रूसी मदद का आभार
क्रेमलिन ने कहा कि एर्दोगन ने तुर्किये में भूकंप के बाद की स्थिति पर काबू पाने में रूस की मदद के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति बर्बाद हो गए बुनियादी ढांचे और आवासीय भवनों को फिर से बनाने के लिए रूस से निर्माण सामग्री की संभावित डिलीवरी पर काम जारी रखने पर सहमत हुए. एजेंसी ने क्रेमलिन के बयान के हवाले से यह खबर दी है.
फूड डील पर चर्चा
तुर्की के नेता ने इस्तांबुल समझौते का विस्तार करने के लिए रूस की सहमति का सकारात्मक मूल्यांकन किया, जो काला सागर बंदरगाहों से यूक्रेनी अनाज के निर्यात और 60 दिनों के लिए रूसी भोजन और उर्वरकों के निर्यात से संबंधित है. इस गहन बातचीत के दौरान तुर्की-सीरियाई संबंधों के सामान्यीकरण को जारी रखने के महत्व को भी रेखांकित किया गया. क्रेमलिन ने कहा, एर्दोगन ने इस प्रक्रिया में रूस द्वारा निभाई गई रचनात्मक मध्यस्थ भूमिका पर प्रकाश डाला.
लीडरशिप और कूटनीति का लंबा एक्सपीरिएंस
रेचेप तैय्यप अर्दोआन साल 2003 में 15 मार्च को तुर्की के प्रधानमंत्री बने थे. वो 2014 तक देश के पीएम फिर आगे तुर्की के राष्ट्रपति बने. इसी तरह से व्लादिमीर पुतिन साल 2000 में रूस के राष्ट्रपति बने थे. पुतिन के बारे में कहा जाता है कि वह अपने विरोधियों को बर्दाश्त नहीं करते हैं और अर्दोआन की भी यही छवि है. अर्दोआन के बारे में यह भी कहा जाता है कि वह चुनाव होने से पहले ही चुनाव जीत लेना पसंद करते हैं.
इनपुट: न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस के साथ
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे