पेरिस : फ्रांस ने सोमवार को कहा कि उसे उम्मीद है कि भारत से 36 राफेल लड़ाकू विमानों का सौदा अगले दो-तीन महीने में पूरा हो जाएगा और फ्रांस के रक्षा मंत्री जिन वेस ली ड्रायन इस सिलसिले में जल्द ही नयी दिल्ली का दौरा करेंगे।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सौदे की घोषणा अप्रैल में हुई थी जिसके तहत फ्रांसीसी निर्माता डसॉल्ट एविएशन करीब 5.5 अरब डॉलर में ऐसे 36 जेट भारत को बेचेगा। ली ड्रायन ने यहां पेरिस अंतरराष्ट्रीय हवाई शो में कहा, मैं जल्द ही भारत जा रहा हूं।


उन्होंने कहा, भारतीय अधिकारियों के साथ चर्चा में अच्छी प्रगति हो रही है। ली ड्रायन ने शो से इतर भारत के रक्षा राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह के साथ बैठक की जबकि आगे की बातचीत आज होगी।