नई दिल्ली: यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध के 17 वें दिन यूक्रेन की सरकार ने कहा कि रूसी बलों ने मारियूपोल (Mariupol) शहर की एक मस्जिद को निशाना बनाया. यूक्रेन का कहना है कि जिस वक्त रूस ने यह हमला किया है उस वक्त वहां 80 से अधिक लोग ठहरे हुए थे. हालांकि यूक्रेन ने भी यह दावा किया है कि उन्होंने अबतक 12 हजार से ज्यादा सैनिकों को मार गिराया है.


लंबी जंग की तैयारी में जुटा रूस 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि रूसी सेना ने डोनबास (Donbas) और क्रीमिया (Crimea) में अपने सैनिकों को इकट्ठा करना शुरू कर दिया है. यूक्रेन के सैन्य खुफिया प्रमुख कायरलो बुडानोव के अनुसार, रूस भी भंडार को फिर से भरने के लिए रूस के मध्य और पूर्वी हिस्सों से नई इकाइयों को ट्रांसफर कर रहा है. खबर है कि रूस अब जल्द ही यूक्रेन पर कब्जा कर सकता है, क्योंकि रूस ने कीव को तीन ओर से घेर लिया है.


यह भी पढ़ें: महिला टीचर ने पार्किंग में नाबालिग छात्र से की गलत हरकत, पकड़े जाने पर बताई हैरान करने वाली वजह


युद्ध में शामिल होंगे 16 हजार लड़ाके 


गौरतलब है कि व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जे से पहले अपनी तैयारी को और पुख्ता कर रहे हैं, उन्होंने मिडल ईस्ट से 16,000 लड़ाकों को युद्ध में शामिल होने का निमंत्रण दिया है. ये सभी 16 हजार लड़ाके किसी भी वक्त यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस की ओर से शामिल हो सकते हैं.


रूसी विमानों ने यूक्रेन के औद्योगिक केंद्र को निशाना बनाया


इन सब के बीच कई मीडिया रिपोर्ट्स यह तक कह रही हैं कि यूक्रेन में शुक्रवार को रूस के हवाई हमले तेज हो गए हैं. रूसी विमानों और तोपों ने देश के पश्चिम में जहां यूक्रेनी हवाई पट्टियों को निशाना बनाया, वहीं पूर्व में एक प्रमुख औद्योगिक केंद्र पर बम व गोले बरसाए.


यह भी पढ़ें: यूक्रेन से लौटे बेटे को देख छलका पिता का प्रेम, कहा- मेरा नहीं मोदी जी का बेटा आया है


दिनभर में 200 बम गिरा रूस


अमेरिका के रक्षा अधिकारियों ने रूस के हवाई अभियान को लेकर एक आंकलन साझा किया है. इसमें उन्होंने कहा कि रूसी पायलट दिनभर में औसतन 200 बम गिरा रहे हैं, जबकि यूक्रेनी बलों के मामले में यह संख्या 5 से 10 के बीच है. अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक, यूक्रेनी बल रूसी विमानों के हमलों से निपटने के लिए सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों, रॉकेट से चालित गोलों और ड्रोन विमानों के इस्तेमाल पर ज्यादा जोर दे रहे हैं.


LIVE TV