Ukraine War: काले सागर में नागरिक जहाजों को निशाना बना सकता है रूस, अमेरिका की चेतावनी
Russia Ukraine War: इससे पहले, रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि काला सागर पर यूक्रेनी बंदरगाहों के लिए रवाना होने वाले सभी जहाजों को सैन्य माल के संभावित वाहक के रूप में माना जाएगा
Ukraine War News: अमेरिका ने बुधवार को कहा कि रूस काला सागर पर नागरिक जहाजों पर हमला करने और फिर इसका दोष यूक्रेनी बलों पर डालने की योजना बना रहा है. व्हाइट हाउस राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता एडम हॉज ने एएफपी को बताया, ‘रूसी सेना यूक्रेनी अनाज सुविधाओं को टारगेट करने का विस्तार कर सकती है और इनमें नागरिक जहाजों को शामिल कर सकती है. ‘
हॉज ने कहा कि अमेरिकी अधिकारियों के पास जानकारी है कि रूस ने यूक्रेनी बंदरगाहों के रास्ते में अतिरिक्त समुद्री खदानें बिछाई हैं. उन्होंने कहा, ‘हमारा मानना है कि यह काला सागर में नागरिक जहाजों के खिलाफ किसी भी हमले को उचित ठहराने और इन हमलों के लिए यूक्रेन पर दोष मढ़ने का एक समन्वित प्रयास है.’ उन्होंने कहा कि रूस ने घोषणा की थी कि काला सागर के पानी में यूक्रेनी बंदरगाहों की ओर जाने वाले सभी जहाजों को सैन्य माल के संभावित वाहक माना जाएगा.
‘रूस ने ओडेसा में कृषि बुनियादी ढांचे को किया खत्म’
व्हाइट हाउस के अधिकारी ने कहा, ‘काले सागर में इस समन्वित प्रयास के अलावा, हमने पहले ही देखा है कि रूस ने 18 और 19 जुलाई को ओडेसा में यूक्रेन के अनाज निर्यात बंदरगाहों को मिसाइलों और ड्रोन से निशाना बनाया, जिसके परिणामस्वरूप कृषि बुनियादी ढांचे और 60,000 टन अनाज नष्ट हो गया.‘ बता दें मॉस्को ने दावा किया है कि उसकी मिसाइलों ने ओडेसा में सैन्य उद्देश्यों को निशाना बनाया
बता दें यूक्रेन ने बुधवार को रूस पर उसके दो काला सागर बंदरगाहों पर केंद्रित रात के हमलों में अनाज निर्यात बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया था.
रूस ने की थी ये घोषणा
इससे पहले, रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि मध्यरात्रि मास्को समय (2100 GMT बुधवार) से काला सागर पर यूक्रेनी बंदरगाहों के लिए रवाना होने वाले सभी जहाजों को सैन्य माल के संभावित वाहक के रूप में माना जाएगा और उनके ध्वज राज्यों को कीव के पक्ष में ‘यूक्रेनी संघर्ष में शामिल माना जाएगा’. हालांकि रूस ने यह नहीं बताया कि ऐसी स्थिति में वह क्या करेगा.
वहीं यूक्रेन ने बुधवार को कहा कि वह पड़ोसी काला सागर देशों में से एक रोमानिया के माध्यम से एक अस्थायी शिपिंग मार्ग स्थापित कर रहा है.