अमेरिका से रिश्ते सुधारने की इच्छा.. रूसी राष्ट्रपति पुतिन का बयान काफी कुछ कह रहा!
Putin statement: ट्रंप ने यूक्रेन-रूस युद्ध को समाप्त करने के लिए बातचीत शुरू करने का संकेत दिया था. इसके बाद से ही यह कयास लगाए जाने लगे थे कि ट्रंप, यूक्रेन को रूस की शर्तें मानने के लिए तैयार कर सकते हैं.
Russia-US relations: क्रिसमस की तैयारियों और वर्ल्ड पॉलिटिक्स के बदलते माहौल के बीच रूस और अमेरिका के संबंधों पर चर्चा फिर तेज हो गई है. अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पद संभालने से पहले, इन दोनों देशों के रिश्तों में बदलाव की संभावनाओं को लेकर चर्चाएं जारी हैं. इसी बीच, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने अमेरिका के साथ संबंध सुधारने की इच्छा को जाहिर किया है.
संबंध सुधारने की इच्छा..
दरअसल, रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने अपने इंटरव्यू में कहा कि रूस की अमेरिका के साथ अपने संबंध सुधारने की इच्छा कभी खत्म नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि अगर इच्छा हो तो सब कुछ किया जा सकता है. हमारी यह इच्छा अभी भी कायम है." हालांकि, यह बयान तब आया है जब हाल ही में रूस ने अपने नागरिकों को अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों की यात्रा न करने की चेतावनी दी थी.
पुतिन ने यह भी स्पष्ट किया कि संबंधों में सुधार केवल रूस के राष्ट्रीय हितों के आधार पर होगा. उन्होंने 19वीं और 20वीं सदी का उदाहरण देते हुए कहा कि जब रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाए गए थे, तब भी उसने अपनी स्थिति मजबूत की और अपने अधिकार वापस प्राप्त किए.
बातचीत शुरू करने का संकेत
इससे पहले, ट्रंप ने यूक्रेन-रूस युद्ध को समाप्त करने के लिए बातचीत शुरू करने का संकेत दिया था. इसके बाद से ही यह कयास लगाए जाने लगे थे कि ट्रंप, यूक्रेन को रूस की शर्तें मानने के लिए तैयार कर सकते हैं.
हालांकि, रूस और अमेरिका के रिश्तों में तनाव जारी है. रूस ने हाल ही में अपने नागरिकों को चेतावनी दी थी कि अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों में उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है. दोनों देशों के बीच संबंध अब तक के सबसे निचले स्तर पर हैं और राजनयिक इसे क्यूबा मिसाइल संकट के बाद की सबसे गंभीर स्थिति मान रहे हैं. एजेंसी इनपुट