महिलाओं के लिए खुशखबरी, ये देश देगा स्टेडियम में जाने की अनुमति
सऊदी अरब सरकार ने महिलाओं के लिए नियमों में और ढील दी है.
रियाद : सऊदी अरब में कड़े कानूनों का सामना कर रहीं महिलाओं के लिए ये खबर राहत देने वाली है. यहां की सरकार ने अब उनके लिए कुछ नियमों में ढील देने की तैयारी की है. सऊदी अरब दुनिया के उन गिन चुने मुल्कों में है, जहां महिलाओं को अब भी अपनी आजादी के लिए पुरुषों पर निर्भर रहना पड़ता है. लेकिन अब हालात बदल रहे हैं. यहां भी महिलाओं को बराबरी के अधिकार देने की बात उठने लगी है. इसी क्रम में सऊदी अरब अगले साल से पहली बार देश के तीन खेल स्टेडियमों में महिलाओं के जाने की अनुमति देगा.
इससे पहले वहां खेल के मैदानों में सिर्फ पुरुषों को जाने की अनुमति होती थी, लेकिन अब महिलाएं भी अपने परिवार के साथ जा सकेंगी. यह राजशाही महिलाओं के लिये सबसे कड़े नियमों वाले देशों में से एक है, जहां महिलाओं को खेल परिसरों में जाने की अनुमति नहीं थी.
मुस्लिम धर्मगुरु का विवादित बयान, महिलाएं ड्राइविंग न करें, उनके पास बस एक तिहाई दिमाग
इस घोषणा को अति रूढ़िवादी देश में युवराज मोहम्मद बिन सलमान के महत्वाकांक्षी सुधार कार्यक्रमों से जोड़ कर देखा जा रहा, जिसमें महिलाओं को अगले जून से वाहन चलाने की अनुमति देना भी शामिल है. इससे पहले यहां महिलाओं के गाड़ी चलाने पर पाबंदी थी.
PICS : शिखर धवन ने शायराना अंदाज में दी पत्नी को Marriage Anniversary की बधाई
देश की जनरल स्पोर्ट्स अथॉरिटी ने रविवार को ट्वीट किया, ‘‘रियाद, जेद्दाह और दम्मान के तीन स्टेडियमों में 2018 की शुरूआत से परिवारों को आने की स्वीकृति देने की तैयारी शुरू हो चुकी है.’’ पिछले महीने देश के राष्ट्रीय दिवस के मौके पर अधिकारियों ने सैकड़ों महिलाओं को रियाद के एक फुटबाल स्टेडियम में प्रवेश की इजाजत दी थी. इससे पहले जुलाई में शिक्षा मंत्रालय ने लड़कियों को स्कूल स्तर पर खेलों में भाग लेने की अनुमति दी थी.