शरीफ और मरियम कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील करने लौटेंगे पाकिस्तान
कोर्ट ने शरीफ को पनामा पेपर्स कांड से जुड़े भ्रष्टाचार के तीन मामलों में से एक में 10 साल कैद की सजा सुनाई थी. वहीं, बेटी और सह-आरोपी मरियम को सात साल की सजा सुनाई थी.
लंदन/लाहौर. पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम ने कहा कि वह और उनके पिता भ्रष्टाचार के मामले में अदालत के निर्णय के खिलाफ अपील दायर करने के लिए 10 दिनों के भीतर स्वदेश लौटेंगे.
मरियम ने कहा कि वह और उनके पिता भ्रष्टाचार के मामले में उनकी सजा के खिलाफ अपील दायर करने के लिए भ्रष्टाचार निरोधक अदालत द्वारा की गई 10 दिन की समयावधि समाप्त होने से पहले पाकिस्तान लौट आएंगे.
इस्लामाबाद जवाबदेही कोर्ट ने 68 वर्षीय शरीफ को पनामा पेपर्स कांड से जुड़े भ्रष्टाचार के तीन मामलों में से एक में 10 साल कैद- ए- बामुशक्कत की सजा सुनाई थी. अदालत ने शरीफ की बेटी और सह-आरोपी मरियम को सात साल की सजा सुनाई थी.
लंदन में आज पत्रकारों ने जब मरियम से पूछा कि क्या उन्हें उनके वकीलों ने बताया है कि उन्हें किसी भी राहत के लिए 10 दिनों के भीतर सरेंडर करने की जरूरत है तो उन्होंने कहा, 'हम वैसे भी (10 दिनों) पहले वापस जाएंगे.' वह एवेनफील्ड संपत्ति मामले में शरीफ को दोषी ठहराए जाने को लेकर पत्रकारों से बात कर रही थी.