दक्षिण कोरिया के लिए बड़ी समस्या बनी देश की ये 20 फीसदी आबादी, जानिए क्यों?
South Korea aging people: दक्षिण कोरिया इस समय एक बड़ी समस्या से जूझ रहा है. जिसके चलते वह सुपर ऐज्ड सोसायटी की श्रेणी में आ गया है. जानिए क्या है इसका मतलब.
Super Aged Society South Korea: दक्षिण कोरिया में बूढ़े लोगों की आबादी तेजी से बढ़ रही है और इसके चलते दक्षिण कोरिया औपचारिक रूप से एक 'सुपर-एज्ड' सोसाइटी में बदल गया है. यानी कि देश की 20 प्रतिशत जनसंख्या 65 वर्ष या उससे अधिक आयु की है. आंतरिक मंत्रालय ने कहा कि देश तेजी से वृद्ध होती आबादी और कम जन्म दर के जनसांख्यिकीय संकट से जूझ रहा है. इससे देश की अर्थव्यवस्था समेत कई अन्य क्षेत्रों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें: बहुत बुरा होगा अंत...सीमा हैदर की प्रेगनेंसी खबर आउट होने के बाद बिफरा पति गुलाम, जारी किया Video
1 करोड़ से ज्यादा लोग 65 साल से ज्यादा उम्र के
योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार तक 65 वर्ष या उससे अधिक आयु के दक्षिण कोरियाई लोगों की संख्या 10.24 मिलियन (1 करोड़ 24 लाख) थी, जो देश की कुल जनसंख्या 51.22 मिलियन (5 करोड़ से ज्यादा) का 20.0 प्रतिशत है.
यह भी पढ़ें: बेहद मॉडर्न हैं पैगंबर के वंशज की रानी, शरणार्थी बनकर आईं थीं देश, अब जाने की कगार पर इनकी सत्ता
सुपर एज्ड कैटिगरी में आया दक्षिण कोरिया
संयुक्त राष्ट्र उन देशों को वृद्ध समाज (एजिंग सोसाइटी) के रूप में वर्गीकृत करता है, जहां 7 प्रतिशत से अधिक जनसंख्या 65 वर्ष या उससे अधिक आयु की है. जिन देशों की जनसंख्या में 14 प्रतिशत से अधिक आबादी 65 वर्ष या उससे अधिक आयु वालों की है तो उन्हें वृद्ध समाज (एज्ड सोसायटी) के रूप में वर्गीकृत किया जाता है.
यह भी पढ़ें: 50 रुपए किलो में भारत से गोबर खरीद रहे ये देश, दिनोंदिन बढ़ रही डिमांड, जानें वजह
वहीं जिन देशों की जनसंख्या में 20 प्रतिशत से अधिक आबादी 65 वर्ष या उससे अधिक आयु वालों की है, उन्हें अति-वृद्ध समाज यानी सुपर एज्ड सोसायटी के रूप में वर्गीकृत करता है.
तेजी से बढ़ी बुजुर्गों की आबादी
दक्षिण कोरिया में इस आयु वर्ग में पिछले कुछ वर्षों में धीरे-धीरे वृद्धि हुई है. यह 2008 में 4.94 मिलियन थी. 2008 में यह जनसंख्या का 10 प्रतिशत था, जो 2019 में 15 प्रतिशत से अधिक हो गया और इस वर्ष जनवरी में 19.05 प्रतिशत तक पहुंच गया. सोमवार तक आयु वर्ग में महिलाओं की संख्या 5.69 मिलियन थी, जबकि पुरुषों की संख्या 4.54 मिलियन थी.
दक्षिण जिओला प्रांत में इस आयु वर्ग की आबादी 27.18 प्रतिशत थी. यह देश के प्रमुख क्षेत्रों में सबसे अधिक थी. केंद्रीय शहर सेजोंग में इस आयु वर्ग की हिस्सेदारी सबसे कम यानी 11.57 प्रतिशत थी. सोल में इस आयु वर्ग की जनसंख्या 19.41 प्रतिशत थी.
अलग से मंत्रालय
एक विज्ञप्ति में मंत्रालय के अधिकारी ने कहा, ''जनसंख्या केंद्रित मंत्रालय स्थापित करके मौलिक और व्यवस्थित प्रतिक्रिया उपायों की तत्काल जरुरत है. '' बता दें कि दक्षिण कोरिया ने अपने जनसांख्यिकीय संकट को दूर करने के लिए जनसंख्या रणनीति के एक नए मंत्रालय को शुरू करने की योजना का अनावरण किया है. (आईएएनएस)