Syria Crisis Latest Update: सीरिया में तख्तापलट के बाद शांति की उम्मीद कर रही सीरियाई जनता को लगातार झटके लग रहे हैं. एक तरफ अलग-अलग समर्थित गुट आपस में लड़ रहे हैं तो दूसरी तरफ इजरायल ने बमबारी (Israel Bombing in Syria) शुरू कर दी है. इस बीच भारत सरकार अपने नागरिकों को बचाने के लिए एक्शन में आ गई है और सीरिया में फंसे 75 भारतीय नागरिकों  को बाहर निकाला है. वहीं, दूसरी तरफ आईएसआईएस (ISIS) के ठिकानों पर बमबारी करने के बाद अमेरिका ने नई सीरिया सरकार (US Support Syria New Govt) को मान्यता देने और उसका समर्थन करने की बात कही है, लेकिन इसके लिए जो बाइडेन (Joe Biden) प्रशासन ने एक शर्त भी रखी है.