बेरुत : सीरिया की सेना उत्तरी शहर एलेप्पो को फिर से अपने नियंत्रण में लेने के लिए आक्रामक अभियान की तैयारी कर रही है और इस बीच शहर में हुई ताजा हिंसा में 53 नागरिक मारे गए। सीरियन ऑब्जवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के अनुसार सरकार के नियंत्रण वाले क्षेत्रों पर विद्रोहियों के रॉकेट हमले और गोलाबारी में ये नागरिक मारे गए। यहां ताजा संघर्ष में 200 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस ब्रिटिश स्थित संगठन ने कहा कि घनी आबादी वाले बुस्तान अल कसर समेत विद्रोहियों के कब्जे वाले जिलों पर सैन्यबलों के हमलों में कम से कम 22 नागरिकों की जान चली गई। संयुक्त राष्ट्र के राजदूत स्टाफन दी मिस्तूरा ने कहा है कि 27 फरवरी को अमल में आये संघर्ष विराम के उल्लंघन को लेकर चेतावनी देते हुए रूस और अमेरिका से अपील की है कि वे इसे बचाएं।