अफगानिस्तान: सुसाइड बॉम्बर्स को सम्मान, `जन्नत` के लिए दुनिया को जहन्नुम बनाने का इनाम
धर्म के ईंधन पर ही सुसाइड बॉम्बिंग की पूरी दुनिया चलती है. इसके लिए बकायदा आतंकवादियों को ट्रेनिंग दी जाती है, जिसमें उन्हें बताया जाता है कि अगर वो अपने धर्म के लिए आत्मघाती हमला करते हैं तो मरने के बाद उन्हें जन्नत और 72 हूरें नसीब होंगी. यानी जन्नत वाले पैकेज के लिए ये आतंकवादी दुनिया को जहन्नुम बना देना चाहते हैं.
पॉडकास्ट सुनें:-