Taliban ने जारी किया नया फरमान, Afghanistan में महिलाओं के ब्यूटी सैलून पर लगा बैन
Afghanistan News: अगस्त 2021 में सत्ता में वापसी के बाद तालिबान ने पिछले प्रशासन की तुलना में अधिक उदारवादी शासन देने का वादा किया था. हालांकि तालिबान ने अपना वादा पूरा नहीं किया और महिलाओं पर तमाम तरह की पाबंदियां लगा दी.
Taliban News: तालिबान ने एक नए मौखिक फरमान में काबुल और देश भर के अन्य प्रांतों में महिलाओं के ब्यूटी सैलून पर प्रतिबंध लगा दिया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक तालिबान के ‘बुराई रोकने और सदाचार फैलाने वाले’ मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद आकिफ महाजर ने टोलो न्यूज को यह जानकारी दी है.
मंत्रालय ने काबुल नगर पालिका को नए फरमान को लागू करने और महिलाओं के ब्यूटी सैलून के लाइसेंस रद्द करने का भी आदेश दिया.
‘हम क्या करना चाहिए’
टोलो न्यूज़ के अनुसार, मेकअप आर्टिस्ट रेहान मुबारिज़ ने कहा, ‘पुरुष बेरोजगार हैं. जब पुरुष अपने परिवार की देखभाल नहीं कर सकते, तो महिलाओं को रोटी की तलाश में ब्यूटी सैलून में काम करने के लिए मजबूर होना पड़ता है. अगर उन्हें वहां प्रतिबंधित कर दिया जाता है, तो हम क्या करें?’
एक मेकअप आर्टिस्ट ने कहा, ‘अगर (परिवार के) पुरुषों के पास नौकरी होगी तो हम घर से बाहर नहीं निकलेंगे. हम क्या कर सकते हैं? हमें भूखा मर जाना चाहिए, हमें क्या करना चाहिए? आप चाहते हैं कि हम मर जाएं.’
काबुल निवासी अब्दुल खबीर ने कहा, ‘सरकार को इसके लिए एक रूपरेखा बनानी चाहिए. रूपरेखा इस तरह होनी चाहिए कि न तो इस्लाम को नुकसान हो और न ही देश को.‘
तालिबान ने महिलाओँ पर लगाई सख्त पाबंदियां
गौरतलब है कि अगस्त 2021 में अमेरिका और नाटो सौनिकों के अफगानिस्तान से जाने के बाद, तालिबान ने देश की सत्ता पर कब्जा कर लिया था और 1990 के दशक के अपने पिछले शासनकाल की तुलना में अधिक उदारवादी शासन प्रदान करने का वादा किया था।
हालांकि, तालिबान ने अपना यह वादा पूरा न करते हुए महिलाओं पर पाबंदियां लगानी शुरू कर दी. इस्लामिक अमीरात ने लड़कियों और महिलाओं को स्कूलों, विश्वविद्यालयों में जाने और गैर सरकारी संगठनों में काम करने के साथ-साथ सार्वजनिक क्षेत्रों जैसे पार्क, सिनेमा और अन्य मनोरंजन क्षेत्रों में जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
तालिबान द्वारा अफगान लड़कियों और महिलाओं पर प्रतिबंध लगाने की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीखी आलोचनाएं हो रही हैं.
(इनपुट – न्यूज एजेंसी- ANI)