Taliban ने Pregnant Police Officer को भी नहीं बख्शा, पति और बच्चों के सामने दी ये खौफनाक सजा
अफगानिस्तान में तालिबानी क्रूरता का एक और मामला सामने आया है. तालिबान के लड़ाकों ने एक पुलिस अधिकारी की बेरहमी से हत्या कर दी. अधिकारी छह महीने की गर्भवती थी, इसके बाद भी आतंकियों का दिल नहीं पसीजा. इतना ही नहीं आतंकियों ने मारने के बाद महिला का चेहरा भी बिगाड़ दिया.
काबुल: अफगानिस्तान (Afghanistan) की सत्ता पर काबिज होते ही तालिबान (Taliban) का असली चेहरा सामने आने लगा है. एक तरफ वो शांति की बात करता है और दूसरी तरफ उसके लड़ाके सड़कों पर खून बहाते हैं. तालिबानी आतंकियों ने घूर प्रांत के फिरोजकोह में एक महिला पुलिसकर्मी (Female Police Officer) की उसके पति और बच्चों के सामने ही गोली मारकर हत्या कर दी. महिला अधिकारी छह महीने की गर्भवती (Pregnant) थी, इसके बावजूद तालिबानियों को उस पर रहम नहीं आया.
आतंकियों ने Face भी बिगाड़ा
‘द सन’ की रिपोर्ट के अनुसार, तालिबानी लड़ाके (Taliban Fighters) घर-घर जाकर पूर्व सरकारी, सैन्य और पुलिस अधिकारियों को खोज रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने शनिवार रात 10 बजे के आसपास पुलिस अधिकारी बानू नेगर (Banu Negar) को उनके परिवार की मौजूदगी में बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. इतना ही नहीं आतंकियों ने मृतका का चेहरा भी बिगाड़ दिया. मृतक अधिकारी छह महीने की प्रेग्नेंट बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें -PM Modi के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले अपने नागरिकों से खफा हुआ Nepal, दी ये कड़ी चेतावनी
VIDEO
पहले पीटा फिर गोली मार दी
रिपोर्ट में बताया गया है कि तालिबानी बानू नेगर के घर में घुसे और वारदात को अंजाम दे डाला. आतंकियों ने पहले बानू को उनके पति और बच्चों के सामने पीटा फिर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. इस वारदात की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें कमरे की दीवारों पर खून के छींटें और खून में लथपथ पुलिस अधिकारी की लाश दिखाई दे रही है. पास ही एक स्क्रूड्राइवर भी पड़ा है, जिससे अधिकारी के चेहरे को बुरी तरह बिगाड़ा गया.
Taliban ने दिया ये बयान
स्थानीय लोगों ने बताया कि जेल में तैनात रहीं बानू छह महीने की गर्भवती थीं. वहीं, इस हत्याकांड में शामिल होने से इनकार किया है. तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद (Zabihullah Mujahid) के सचिव ने कहा कि हम घटना से अवगत हैं और मैं पुष्टि कर रहा हूं कि तालिबान ने उसे नहीं मारा है, हमारी जांच जारी है. उन्होंने कहा कि तालिबान ने पहले ही पिछले प्रशासन के लिए काम करने वाले लोगों के लिए माफी की घोषणा कर दी थी.