कंधार : अफगानिस्तान के हेलमंड प्रांत में रविवार को अफगान सैनिकों के एक काफिले पर हुए तालिबान के आत्मघाती हमले में कम से कम 13 लोग मारे गए जबकि कई अन्य घायल हो गए. आत्मघाती हमलावर ने कार में विस्फोट कर घटना को अंजाम दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता उमर जवाक ने बताया कि एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदी अपनी कार में उस वक्त विस्फोट कर दिया जब हेलमंड के नवा जिला स्थित एक छोटे बाजार से अफगान नेशनल आर्मी का काफिला गुजर रहा था.


जवाक ने बताया कि मृतकों में नागरिक और सैनिक शामिल हैं जबकि दर्जन भर से अधिक लोग घायल हुए हैं. तालिबान ने पत्रकारों को वाट्सएप पर भेजे संदेश में इस हमले की जिम्मेदारी ली है.