US Presidential Election 2024:  अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने वाशिंगटन में डेमोक्रेटिक प्राइमरी चुनाव में और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रिपब्लिकन प्राइमरी चुनाव में जीत हासिल की है. इस तरह दोनों ने अपनी-अपनी पार्टियों की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की ओर कदम बढ़ा दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमेरिका के जॉर्जिया, मिसीसिपी और वाशिंगटन राज्य में प्राइमरी चुनाव के नतीजों को लेकर हालांकि पहले भी कोई शक नहीं था. इन चुनावों में बाइडेन और ट्रंप के सामने कोई बड़ी चुनौती नहीं थी.


दोनों नेताओं ने जरूरी समर्थन जुटाया
इन राज्यों में जीत के साथ ही दोनों नेताओं ने अपनी-अपनी पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के चुनाव के उम्मीदवार के रूप में दावेदारी पेश करने के लिए जरूरी डेलीगेट्स (मतदाताओं का प्रतिनिधित्व करने वाले पार्टी सदस्य) का समर्थन जुटा लिया है.


अब इस बात में कोई संदेह नहीं है कि राष्ट्रपति पद का चुनाव बाइडन और ट्रंप के बीच होना है. हालांकि दोनों ही नेता देश में बहुत अधिक लोकप्रिय नहीं हैं. बाइडेन (81) अमेरिकी इतिहास के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति हैं, वहीं ट्रंप पर अनेक आपराधिक मामले दर्ज हैं.


बाइडेन और ट्रंप ने क्या कहा?
बाइडेन की ओर से एक बयान जारी करके जीत और उम्मीदवारी पर खुशी जाहिर की गई, वहीं ट्रंप को लोकतंत्र के लिए खतरा करार दिया गया. उन्होंने कहा कि ट्रंप, ‘आक्रोश, प्रतिशोध का अभियान चला रहे हैं जो अमेरिका के विचार को खतरे में डालता है.’


इससे पहले मंगलवार को प्राइमरी चुनाव की पूर्व संध्या पर ट्रंप ने स्वीकार किया था कि बाइडन ही डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार होंगे.


बता दें 2024 का संयुक्त राज्य अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव मंगलवार, 5 नवंबर, 2024 को होगा. ट्रंप और बाइडेन का मुकाबला अब लगभग तय है.  यह अमेरिकी राष्ट्रपति के इतिहास में सातवां और 1956 के बाद पहला राष्ट्रपति पद के लिए दोबारा मुकाबला होगा.