वॉशिंगटन: अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश एंटोनिन स्कैलिया का निधन हो गया है। उन्होंने अपने समय के कानूनी विचार को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वह 79 वर्ष के थे। उनके गृह राज्य टेक्सास के गवर्नर ने उनके निधन की पुष्टि की। टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने कल जारी एक बयान में कहा, ‘न्यायमूर्ति एंटोनिन स्कैलिया ईश्वर द्वारा भेजे गए व्यक्ति थे ।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वह एक देशभक्त और लिखित संविधान एवं कानून के शासन के अडिग रक्षक थे ।’ उनके सम्मान में सुप्रीम कोर्ट के बाहर ध्वज आधा झुका दिया गया। व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति बराक ओबामा को स्कैलिया के निधन की जानकारी दी गई और उन्होंने स्कैलिया के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं जाहिर की हैं। प्रमुख न्यायाधीश जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स ने एक बयान में कहा, ‘वह एक असाधारण व्यक्ति और न्यायविद थे, जिनकी सराहना उनके सहकर्मियों द्वारा की जाती रही। उनका निधन उस अदालत और देश की भारी क्षति है, जिसे उन्होंने इतनी वफादारी के साथ अपनी सेवाएं दीं।’  स्कैलिया को सबसे पहले वर्ष 1986 में राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन ने सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त किया था। वहां सेवाएं देने वाले वह पहले इतालवी-अमेरिकी थे।